{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Onion Rate Hike: प्याज की कीमतों में आया बंपर उछाल, बांग्लादेश बॉर्डर खुलने के बाद एकदम से बढ़े दाम 

 

Onion Rate Update: बांग्लादेश की बॉर्डर खुलने से प्याज के भाव में तेजी आ गई है। सोमवार को थोक मंडी में अच्छी क्वालिटी का प्याज 1865 रुपए प्रति क्विंटल बिका। न्यूनतम भाव 565 और औसत भाव 1300 रुपए प्रति क्विंटल रहे। मंडी में 47 हजार कट्टों (प्रति कट्टा 50 किलो) की आवक हुई।

3 दिन की छुट्टी के बाद सोमवार को मंडी खुली तो प्याज की बंपर आवक हुई। दोपहर तक 47 हजार कट्टों की नीलामी हुई। शाम तक मंडी के बाहर ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की कतारें लगी रहीं। भाव में तेजी के कारण आवक दोगुना हो गई है। 10 दिन पहले मंडी में 23 हजार कट्टे की आवक हुई थी और न्यूनतम भाव 360 और अधिकतम 1660 रुपए प्रति क्विंटल थे। व्यापारी नीलेश बाफना ने बताया कि रविवार से बांग्लादेश की बॉर्डर खुल गई। इससे भाव में तेजी आ गई। यदि बांग्लादेश में ज्यादा मात्रा में माल खरीदा गया तो भाव में तेजी आ सकती है।

70 ट्रॉली प्याज बचा, आज होगी नीलामी 

मध्य प्रदेश की रतलाम मंडी में सोमवार को 1100 ट्रॉली प्याज की आवक रही। इसमें से 70 ट्रॉली बच गई। इनकी नीलामी मंगलवार को सबसे पहले की जाएगी। इधर, सोमवार की शाम से फिर आवक शुरू हो गई और रात तक 1000 ट्रॉली प्याज नीलामी के लिए पहुंच गया। प्रांगण प्रभारी राजेंद्र व्यास ने बताया कि ट्रॉलियां कतार से खड़ी करवाई हैं। अब नंबर के आधार पर नीलामी की जाएगी।