UPI से पेमेंट पर अब मिलेगा क्रेडिट कार्ड का फायदा, जानें कैसे उठा सकते हैं रिवॉर्ड्स
Credit Card Updates: अब क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल सिर्फ शॉपिंग या ऑनलाइन पेमेंट तक सीमित नहीं रह गया है। आप इससे UPI पेमेंट करके भी रिवॉर्ड्स और कैशबैक पा सकते हैं। बहुत से लोगों को अभी इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन अब बैंक ऐसे खास क्रेडिट कार्ड जारी कर रहे हैं, जिन्हें UPI से जोड़ा जा सकता है।
इन कार्ड्स के जरिए पेमेंट करने पर कई बार 1.5% से 5% तक कैशबैक या रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं। यह ऑफर अलग-अलग कार्ड और बैंक के नियमों पर निर्भर करता है।
ऐसे करें क्रेडिट कार्ड से UPI पेमेंट
1. सबसे पहले किसी भी UPI ऐप से QR कोड स्कैन करें।
2. अब "Pay Phone Number" या "Pay Contact" ऑप्शन चुनें।
3. इसके बाद UPI ID डालें या दूसरा पेमेंट तरीका चुनें।
4. चाहें तो "Self Transfer" का ऑप्शन भी ले सकते हैं।
5. QR कोड या फोन नंबर वेरीफाई करने के बाद रकम दर्ज करें।
6. पेमेंट मोड में क्रेडिट कार्ड सिलेक्ट करें।
7. पिन डालते ही पेमेंट पूरा हो जाएगा।
कैसे मिलेगा फायदा?
जैसे आमतौर पर UPI से पेमेंट करने पर आपको रिवॉर्ड्स या स्क्रैच कार्ड मिलते हैं, वैसे ही अगर आपके कार्ड पर UPI पेमेंट की सुविधा है, तो आपको कैशबैक या रिवॉर्ड पॉइंट मिल सकते हैं। बस शर्त ये है कि आप ऐसा क्रेडिट कार्ड चुनें जो UPI के लिए ही डिजाइन किया गया हो।