{"vars":{"id": "115716:4925"}}

GOLD RATE : अब 40 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के हिसाब से भी बनवा सकते हैं हॉलमार्क वाले गहने, सरकार ने लिया बड़ा फैसला

 

महंगाई के दौर में सोने के गहने बनवाने बहुत मुश्किल हो गए हैं ।अगर हम आज 24 कैरेट 10 ग्राम सोने के रेट का जिक्र करें तो 1 लाख रुपए को भी पार कर चुका है। इंडिया में ज्यादातर लोग सोने के गहने खरीदते हैं और महिलाएं सोने के गहनों की शौकीन है।

परंतु इस समय सोना इतना महंगा हो चुका है की महिलाएं चाहकर भी सोने के गहने नहीं खरीद सकती है। इस समस्या को देखते हुए सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है।
सोने की ज्वेलरी की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए 40 हजार से भी कम में 10 ग्राम गोल्ड ज्वेलरी खरीद सकते हैं।

दरअसल बात यह है कि सोना इतना महंगा हो गया है कि महिलाएं 24, 22 या 18 कैरेट की जगह  9 कैरेट सोने के गहने खरीदारी में इंटरेस्ट ले रही है। ग्राहक इस 9 कैरेट गोल्ड वाले गहनों की खरीदारी को बेहतर समझ रहे हैं। क्योंकि यह गहने कम खर्चे में बन जाते हैं, इसलिए ग्राहक  मामलों के मंत्रालय के अधीन काम करने वाले भारतीय मानक ब्यूरो ने घोषणा की है कि अब 9 कैरेट सोने के गहनों पर भी हॉलमार्किंग होगी सरकार का कहना है की 9 कैरेट गोल्ड पर हॉलमार्क होने से लोग ठगी से बचेंगे और बिक्री बढ़ेगी।


9 कैरेट सोना खरीदने के क्या है फायदे

अब सरकार ने 9 कैरेट के गहनों के लिए भी हॉलमार्किंग आवश्यक कर दी है भारतीय मानक ब्यूरो ने 9 कैरेट सोने को अनिवार्य हॉल मार्किंग श्रेणियां की सूची में शामिल कर दिया है यह नियम इसी महीने लागू हो गया है यानी अब आप हॉलमार्क वाले नोकरे वाले सोने के गने खरीद सकते हैं इससे पहले 24,23, 22, 20 ,18 ,14 कैरेट सोने के आभूषण पर भी हॉलमार्किंग होता था । लेकिन अब 9 कैरेट सोने पर भी हॉलमार्किंग होगा।


आज 24 कैरेट सोने के भाव को देखते हुए 9 कैरेट सोने की कीमत 37000 से38000 रुपए प्रति 10 ग्राम होगी।

अगर हम 22 कैरेट गहनों की बात करें तो आज ग्राहकों को 10 ग्राम सोने के 1 लाख रुपए चुकाने पड़ रहे हैं। सरकार के इस कदम से कस्टमर को सोने की शुद्धता के बारे में भी अच्छी जानकारी मिलेगी। 9 कैरेट सोना 22 या 24 कैरेट सोने से सस्ता होता है और इस पर आधुनिक डिजाइन बनाना भी आसान होगा।