{"vars":{"id": "115716:4925"}}

अब सस्ती हुई MG मोटर्स की कारें, ग्राहकों को मिलेगा लाखों का फायदा

 

MG Motors: ब्रिटिश वाहन निर्माता एमजी मोटर्स भारतीय बाजार में एसयूवी से लेकर इलेक्ट्रिक कारों तक कई मॉडल बेचती है। अब जीएसटी की दरों में बदलाव का फायदा सीधे ग्राहकों को मिलने वाला है। कंपनी ने अपनी कई गाड़ियों की कीमतों में कटौती की है, जिससे खरीददारों को लाखों रुपये तक की बचत हो सकती है।

किन गाड़ियों की कीमत घटी

कंपनी ने जानकारी दी है कि मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में उपलब्ध MG Astor और MG Hector, साथ ही डी-सेगमेंट की फ्लैगशिप एसयूवी MG Gloster की कीमत में कटौती की गई है। इनमें सबसे ज्यादा फायदा Gloster पर मिल रहा है।

कितनी हुई बचत

एमजी ने Astor की कीमत में करीब 54 हजार रुपये की कमी की है। Hector पर ग्राहकों को 1.49 लाख रुपये तक की बचत होगी। वहीं Gloster की कीमत में पूरी 3.04 लाख रुपये तक की कटौती की गई है, जिससे यह और ज्यादा किफायती हो गई है।

टैक्स में क्या बदलाव हुआ

पहले MG Astor पर 45% जीएसटी लिया जा रहा था। Hector के पेट्रोल मॉडल्स पर 45% और डीजल वेरिएंट्स पर 50% टैक्स लागू था। Gloster पर भी 50% की दर से टैक्स लिया जाता था। अब सरकार ने इन सभी एसयूवी पर जीएसटी दर को घटाकर 40% कर दिया है। इसी कारण कीमतों में इतनी बड़ी कमी आई है।

कंपनी का बयान

एमजी मोटर इंडिया के सीओओ विजय रैना ने कहा कि सरकार का यह कदम ग्राहकों की सामर्थ्य बढ़ाने और सकारात्मक उपभोक्ता भावना को मजबूत करने वाला है। कंपनी चाहती है कि इस बदलाव का पूरा लाभ तुरंत ग्राहकों तक पहुंचे। खासकर त्योहारों के मौसम में, यह फैसला कार खरीदारों के लिए बड़ी राहत लेकर आएगा और एमजी की एसयूवी रेंज को ज्यादा आकर्षक बनाएगा।