क्रेडिट स्कोर में बड़ा बदलाव: अब खराब सिबिल वालों को भी मिल सकता है लोन
Credit Score Updates: देश में लोन लेने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, लेकिन बहुत से लोगों के पास अभी भी मान्य क्रेडिट स्कोर नहीं है। इसे देखते हुए अब क्रेडिट स्कोर की परंपरागत प्रणाली में बदलाव की तैयारी हो रही है। RBI और वित्त मंत्रालय के सहयोग से यूनिफाइड लैंडिंग इंटरफेस (ULI) नामक एक नई प्रणाली की शुरुआत की गई है।
यह सिस्टम UPI की तरह डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर का हिस्सा है, जिसके जरिए व्यक्ति की वित्तीय क्षमता का आकलन किया जा सकेगा, भले ही उसके पास पारंपरिक क्रेडिट स्कोर न हो।
ULI से जुड़ने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के विभागों को निर्देश दिए गए हैं। इससे किसी व्यक्ति की संपत्ति, जमीन, खेती और नकद लेन-देन से जुड़ी जानकारी एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हो सकेगी। नाबार्ड समेत को-ऑपरेटिव और ग्रामीण बैंक भी इस सिस्टम से जोड़े जा रहे हैं।
इस फ्रेमवर्क को ई-कॉमर्स और गिग वर्कर्स के लिए भी लागू किया जाएगा, ताकि छोटे विक्रेताओं और फ्रीलांसरों का भी क्रेडिट प्रोफाइल तैयार किया जा सके। वर्तमान में क्रेडिट स्कोर 15 दिन में अपडेट होता है, लेकिन अब इसे रियल टाइम में अपडेट करने की दिशा में काम हो रहा है। भविष्य में एक यूनिक पहचान संख्या के जरिये लोन प्रक्रिया को और सरल बनाया जाएगा।