{"vars":{"id": "115716:4925"}}

अब एक व्यक्ति केवल इतनी बार ही बुक कर सकता है तत्काल टिकट, रेलवे ने नियमों में किया बदलाव, देखें

 
Railway Tatkal Booking Rules: हमारे देश में ज्यादातर लोग ट्रेन से सफर करते हैं।ट्रेन से सफर करना बेहद आरामदायक और कम खर्चीला होता है।रेलवे के द्वारा यात्रियों के सुविधाओं के लिए कई नियम भी बनाए जाते हैं। ऐसा होता है हमें अचानक से कहीं सफर करना पड़ता है ऐसे में तत्काल टिकट बुक करना पड़ता है। अब रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। अब एक व्यक्ति लिमिट में ही तत्काल टिकट बुक कर पाएगा।

 
 आप भी अगर कहीं सफर करने के लिए तत्काल टिकट बुक करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। रेलवे ने तत्काल टिकट नियम बदल दिया है। नए नियम के अंतर्गत तत्काल टिकट बुकिंग के लिए लिमिट तय की गई है जिसका पालन करना अति आवश्यक है। तो आईए जानते हैं तत्काल टिकट बुकिंग के लिए नई लिमिट क्या तय की गई है...
रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में किया बदलाव-
अगर आप तत्काल में टिकट बुक करते हैं तो आपको बता दें इसके लिए आधार ऑथेंटिकेशन जरूरी हो गया है। अब आप आईआरसीटीसी अकाउंट आधार से लिंक होने के बाद ही तत्काल टिकट बुक कर पाएंगे वहीं लिमिट से ज्यादा तत्काल टिकट आपको किसी भी हाल में बुक नहीं कर पाएंगे
रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग की लिमिट की तय 
रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग को लेकर अब एक नई सीमा तय कर दी है. यानी कोई भी व्यक्ति अब एक तय संख्या से ज्यादा बार तत्काल टिकट नहीं बुक कर पाएगा. यह नियम खासकर उन यूज़र्स के लिए लाया गया है जो बार-बार फर्जी तरीके से कई टिकट बुक करते हैं.
आपको बता दें रेलवे के नए नियमों के मुताबिक अब कोई भी व्यक्ति तत्काल में एक दिन में सिर्फ दो ही टिकट बुक कर पाएगा. एक टिकट यानी एक पीएनआर पर अधिकतम 4 यात्रियों की तत्काल टिकट बुक की जा सकती है. दो टिकट पर अधिकतम 8 यात्रियों को टिकट बुक की जा सकती है.
अगर आपको तेल लिमिट से ज्यादा टिकट बुक करनी है तो फिर आपको दूसरे अकाउंट का इस्तेमाल करना होगा. तभी आप टिकट बुक कर पाएंगे. या फिर आपको काउंटर से टिकट बुक करवानी होगी. या फिर अधिकृत एजेंट से टिकट बुक करवानी होगी.