मार्केट में धूम मचाने आ रहा है निसान मैग्नाइट का नया कुरो एडिशन, जानिए कीमत और खासियतें
Nissan Magnite: Nissan Motor India ने 2025 Magnite Kuro Edition को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह एडिशन ऑल-ब्लैक थीम पर बेस्ड है और इसकी एक्स-शोरूम कीमत करीब ₹8.25 लाख रखी गई है। देशभर के डीलरशिप पर इसे 11,000 रुपये की टोकन राशि के साथ बुक किया जा सकता है। यह एडिशन सभी इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन में मिलेगा।
‘कुरो’ का मतलब जापानी भाषा में ‘काला’ होता है और इसी थीम को ध्यान में रखते हुए इस एडिशन को डिजाइन किया गया है। एक्सटीरियर में ओनिक्स ब्लैक पेंट, पियानो-ब्लैक ग्रिल, ब्लैक स्किड प्लेट्स, ग्लॉसी रूफ रेल्स और ब्लैक डोर हैंडल्स दिए गए हैं। 15-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स और LED हेडलैंप के साथ ‘कुरो’ की बैजिंग इसे स्पोर्टी लुक देती है।
इंटीरियर में भी ऑल-ब्लैक थीम देखने को मिलती है। डैशबोर्ड, गियर शिफ्ट एरिया, डोर ट्रिम्स और स्टीयरिंग इंसर्ट्स सभी ब्लैक फिनिश में हैं। इसमें वायरलेस चार्जर स्टैंडर्ड फीचर के रूप में और डैशकैम ऑप्शनल एक्सेसरी के तौर पर मिलेगा।
यह एडिशन N-Connecta ट्रिम पर बेस्ड है जिसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, आर्किमिज साउंड सिस्टम, ऑटो-डिमिंग IRVM, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और रियर AC वेंट्स जैसे फीचर्स शामिल हैं। इंजन ऑप्शन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के विकल्प मिलते हैं।
सुरक्षा के लिहाज से इसमें 6 एयरबैग्स, ABS+EBD, ESC, ट्रैक्शन कंट्रोल और TPMS जैसे सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं। कंपनी ने इसे ग्राहकों की डिमांड के आधार पर तैयार किया है। हाल ही में मैग्नाइट को GNCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिली है। इसी खुशी में कंपनी ने नया मेटालिक ग्रे कलर ऑप्शन भी लाइनअप में जोड़ा है।