{"vars":{"id": "115716:4925"}}

10499 रुपए की कीमत, 50 एमपी कैमरा, 5200 एम ए एच की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ नया स्मार्टफोन

 
New smartphone launched with price of Rs 10499, 50 MP camera, 5200 mAh battery

इंफिनिक्स टेक कंपनी ने अपना लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन होट 60 5G प्लस को लांच कर दिया है। यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में 10000 रुपए के बजट में उतारा गया है। इस स्मार्टफोन की तुलना आइकू, पोको और लावा से होने वाली है। यह स्मार्टफोन 6GB रैम के साथ मीडियाटेक के dimensity 7020 soc के साथ लांच किया गया है।

Infinix hot 605g plus rate 

इंफिनिक्स हॉट 60 5G प्लस स्मार्टफोन को आप 6GB की रैम 128GB स्टोरेज में खरीद सकते हैं स्मार्टफोन की कीमत 10499 रुपए रखी गई है लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी इस फोन पर ₹500 तक डिस्काउंट दे रही है. इस ऑफर के साथ इंफिनिक्स के इस फोन को 10000 रुपए की कीमत में खरीदा जा सकता है।


Infinix hot 60 5g Plus specification 

इंफिनिक्स हॉट 60 स्मार्टफोन में 6.7 इंच का एचडी प्लस पंच होल डिस्पले दिया गया. जिसका रिफ्रेश रेट 120hz है।

इस स्मार्टफोन को सिंगल वेरिएंट 6GB प्लस 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है स्मार्टफोन की स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है। 

इंफिनिक्स हॉट 60 स्मार्टफोन कैमरा : स्मार्टफोन में 50 एमपी का प्राइमरी कैमरा दिया गया इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में सेल्फी कैमरे के रूप में 8 एमपी फ्रंट का कैमरा दिया गया यह फोन एंड्रॉयड 15 पर आधारित कस्टम यूजर इंटरफेस xos 15 पर रन करता है.

Infinix hot 60 + battery : इंफिनिक्स के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में 500 एम एच की बैटरी दी गई है । जो 18  w की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है इंफिनिक्स के इस फोन में कस्टमाइजेबल बटन भी दिया गया है. जो की आईफोन में मिलने वाले एक्शन बटन की तरह होता है।