{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Petrol diesel price India :  पेट्रोल डीजल के नए रेट जारी हो चुके हैं, देखें आज 8 अगस्त को 1 लीटर पेट्रोल डीजल के नए रेट

 

Petrol diesel price : भारत की सभी तेल कंपनियों ने आज सुबह-सुबह 6:00 बजे 8 अगस्त 2025 को डीजल पेट्रोल के नए रेट जारी कर दिए हैं, यह न ए  रेट सुबह 6:00 हर रोज अपडेट किए जाते हैं , आज आप अपने शहर में पेट्रोल डीजल के रेट कितने कम हुए या ज्यादा नीचे दी गई लिस्ट में देख सकते हैं।

शहर वाइज पेट्रोल डीजल के दाम 

मुंबई पेट्रोल 104.21 तो डीजल 92.15। 

नई दिल्ली पेट्रोल 94.72 डीजल 87.62 रुपए प्रति लीटर। 

कोलकाता डीजल 90.76 तो पेट्रोल 103.94। 

चेन्नई पेट्रोल 100.75 और डीजल 92.34। 

अहमदाबाद डीजल 90.1 7 तो पेट्रोल 94.49। 

बेंगलुरु डीजल 89.02,पेट्रोल 102.92।


हैदराबाद डीजल 95.70 तथा पेट्रोल 107.46। 

जयपुर राजस्थान में पेट्रोल 104.72 तो डीजल 90.21। 

लखनऊ में आज पेट्रोल 94.69 और डीजल 87.80 रुपए प्रति लीटर। 

पुणे में पेट्रोल 104.04 रुपए प्रति लीटर तो डीजल 90.57। 

चंडीगढ़ में आज पेट्रोल 94.30 व डीजल 82.45।

इंदौर में डीजल 91.88 और पेट्रोल 106.48। 

पटना बिहार में डीजल 93.80 एवं पेट्रोल 105.58। 

सूरत में आज 8 अगस्त को पेट्रोल 95.00 तो डीजल 89.00 रुपए प्रति लीटर। 

नासिक में पेट्रोल का रेट आज 95.501 डीजल का भाव 89.50। 

घर बैठे भी चेक कर सकते हैं पेट्रोल डीजल के दाम 

अगर आपके घर बैठे पेट्रोल डीजल के रेट जानने हैं तो आप ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की वेबसाइट पर जाएं इंडियन ऑयल के ग्रह है आरएसपी के साथ शहर का कोड लिखें और 9224 992249 पर एक एसएमएस भेज दे।