Motorola, Samsung, redmi, poco , iTel 10 हजार रुपये से कम कीमत वाले 5g शानदार फोन
smartphone : यदि आप 10 हजार रुपये से कम कीमत वाले 5जी स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए सैमसंग, रेडमी और मोटोरोला(Samsung, redmi, Motorola smartphone) के फोन उपलब्ध हैं। इन फोन को आप अपने बजट सैगमेंट के अनुसार खरीद सकते हैं। इन फोन की कीमत 10 हजार रुपये कम है और आपके लिए यह एक बेहतर फोन साबित हो सकते हैं। इन फोन्स में आपको 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 5 हजार एमएएच बैटरी और एआई असिस्टेंट जैसे फीचर्स के साथ मिल जाएंगे।
सैमसंग का गैलेक्सी F06 (Samsung galaxy f 06)
आपके बजट के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी F06 स्मार्टफोन बहुत ही शानदार है। इस फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 प्रोसेसर, 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा आता है। इस फोन की बैटरी भी 5 हजार एमएएच की है। यह फोन आपको 4जीबी रेम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ मिल जाएगा। इस फोन की कीमत भी 8 हजार 999 रुपये है।
रेडमी का 14C 5G (redmi 14 c5g smartphone)
रेडमी का यह स्मार्टफोन स्नैपड्रेगन 4 Gen 2 5G प्रोसेसर के साथ आता है। इस फोन में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा आता है। इस फोन के साथ 5160 एमएएच की बैटरी भी आती है। इसके अलावा यह फोन 4जीबी रेम तथा 64जीबी इंटरनल स्टोरेज के वेरिएंट में उपलब्ध है। इस फोन की कीमत 9 हजार 499 रुपये है।
पोको का C75 (poco c75 smartphone)
पोको का यह शानदार स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सल ड्युल कैमरे के साथ आता है। इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। इस फोन की डिस्प्ले 6.88 इंच की है और फोन के साथ 5160 एमएएच की बैटरी भी आती है। इसके फोन की कीमत 8 हजार 149 रुपये है।
मोटोरोला का मोटो G35 5G (Motorola's Moto G35 5G)
मोटोरोला यह स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सल तथा 8 मेगापिक्सल के डुअल कैमरे सेटअप के साथ आता है। इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी आता है। इस फोन की बैटरी 5 हजार एमएएच की आती है। इस फोन के 4जीबी रेम तथा 128जीबी स्टोरेज वाले वोरिएंट को आप 9 हजार 999 रुपये में खरीद सकते हैं।
आईटेल का A95 (I tell a 95 smartphone)
फोन निर्माता कंपनी आईटेल ने अभी हाल ही में एक बजट सेगमेंट का नया फोन लांच किया है। इस फोन में AI असिस्टेंस Aivana दिया गया है। यह फोन 4जीबी रेम के साथ आपको 9 हजार 599 रुपये में तथा 6जीबी के साथ 9 हजार 999 रुपये में मिल जाएगा। इस फोन में 6.6 इंच की HD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा इस फोन के बहुत से अन्य महत्वर्ण फीचर्स भी हैं, जो आपको बजट सेगमेंट वाले फोन में नहीं मिलेंगे।