{"vars":{"id": "115716:4925"}}

दो लाख रुपये की डाउन पेमेंट के साथ मारुति वेगन आर का टॉप मॉडल शानदार च्वाइस
 

दो लाख रुपये की डाउन पेमेंट के साथ मारुति वेगन आर का टॉप मॉडल शानदार च्वाइस
 
 

यदि आप मारुति वेगन आर खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको इसके लिए कम से कम दो लाख रुपये का डाउन पेमेंट दे। वेगन आर ने इस कार को हैचबैक ऑफर के साथ पेश किया है। यह कार पेट्रोल तथा सीएनजी दोनों ईंधन में उपलब्ध है। इसका टॉप वेरिएंट ZXI+ AT आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकता है। आइए हम बताते हैं आपको दो लाख रुपये की डाउन पेमेंट के बाद आपको कितनी ईएमआई देनी होंगी। 


10 हजार 254 रुपये मासिक ईएमआई
मारुति ने अपनी वेगन आर को हैचबैक कार के रूप में पेश किया है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 6 लाख 57 हजार रुपये है। यदि आप दो लाख रुपये की डाउन पेमेंट करते हैं तो आपको हर महीने 10 हजार 254 रुपये की ईएमआई भरनी पड़ेगी। आपको यह ईएमआई भरने में भी आसानी रहेगी। 


रजिस्ट्रेशन व इंश्योरेंस फीस
Maruti Wagon R ZXI+ AT टॉप वेरिएंट है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 6 लाख 57 हजार रुपये है। इसके अलावा इस गाड़ी को सड़क पर चलाने के लिए 53 हजार रुपये रजिस्ट्रेशन फीस के अलावा 31 हजार रुपये का बीमा भी करवान होगा। इसके अलावा आपको स्मार्ट कार्ड, एमसीडी चार्ज और फास्टैग चार्ज भी देना होगा। इन सभी पर लगभग 5685 रुपये खर्च होंगे। कुछ अन्य खर्च भी इसके लिए आपको देने होंगे। इसके बाद इसकी कीमत 7 लाख 47 हजार रुपये हो जाती है। आप दो लाख रुपये की डाउन पेमेंट करते हैं तो आपको 5 लाख 47 हजार रुपये का फाइनेंस करवाना होगा। यदि हम 9 प्रतिशत ब्याज की बात करें तो आपको सात साल तक 10 हजार 254 रुपये की किस्त चुकानी होगी। ब्याज को मिलाकर आपको यह गाड़ी 10 लाख 61 रुपये में पड़ेगी। 


2 लाख 24 हजार रुपये बनेगा ब्याज
आप 5 लाख 47 हजार रुपये पर ब्याज देंगे। सात साल तक आपको यह किस्तें चुकाने का मौका मिलेगा। सात साल बाद आप पूरी गाड़ी के लिए 10 लाख 61 हजार रुपये भर चुके होंगे। आप अपनी गाड़ी की कीमत पर दो लाख 24 हजार रुपये ब्याज दे चुके होंगे। सात साल में यह ब्याज रा​शि आपकी आय के हिसाब से ज्यादा नहीं होगी। 


वेगन आर के खास फीचर्स
वेगन आर गाड़ी का यह टॉप मॉडल खास फीचर्स के साथ मिलता है। इसे हैचबैक सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। इस कार का मुकाबला मारुति की ही Alto K10, S-Presso, Celerio के अलावा Renault की Kwid, Tata Tiago जैसी बजट कारों के साथ होता है। इसके अलावा कुछ कम बजट की एसयूवी सेगमेंट की कारों से भी इसे चुनौती मिलती है। इसके अलावा यह कार बड़े स्पेस के साथ आपके छोटे परिवार के लिए काफी आरामदायक होगी।