इलेक्ट्रिक सेगमेंट में तहलका मचाने आ रही है Maruti E Vitara, आज होगी शानदार शुरुआत
Maruti Suzuki: भारत की सबसे बड़ी वाहन कंपनियों में शामिल मारुति सुजुकी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने का बड़ा कदम उठा लिया है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी Maruti E Vitara को हरी झंडी दिखाएंगे। गुजरात के हंसलपुर प्लांट में पीएम मोदी का दौरा होगा, जहां वे इस इलेक्ट्रिक कार की प्रोडक्शन लाइन की शुरुआत करेंगे।
सरकार की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री आज सुजुकी मोटर प्लांट में दो बड़े विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे। इनमें से एक है सुजुकी का पहला वैश्विक रणनीतिक बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन "ई विटारा"। इस कार के लॉन्च के साथ भारत हरित परिवहन के वैश्विक केंद्र बनने की ओर कदम बढ़ाएगा और "मेक इन इंडिया" व "आत्मनिर्भर भारत" की दिशा में अहम योगदान देगा।
इसी के साथ पीएम मोदी गुजरात में स्थित टीडीएस लिथियम-आयन बैटरी संयंत्र में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड के स्थानीय उत्पादन की भी शुरुआत करेंगे। तोशिबा, डेंसो और सुजुकी के संयुक्त उपक्रम से बना यह प्लांट भारत के बैटरी इकोसिस्टम को मजबूत करेगा और 80% से ज्यादा बैटरी अब देश में ही तैयार होंगी।
निर्यात और खासियतें
Maruti E Vitara को भारत में बने पहले ग्लोबल मॉडल के तौर पर देखा जा रहा है। इसे यूरोप और जापान समेत 100 से अधिक देशों में एक्सपोर्ट किया जाएगा। कंपनी ने इसमें कई एडवांस फीचर्स दिए हैं जैसे पैनोरमिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड सीटें, 7 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा और लेवल 2 ADAS। बैटरी विकल्पों में 49 kWh और 61 kWh पैक उपलब्ध होंगे, जो 500 किलोमीटर से ज्यादा की ड्राइविंग रेंज देंगे।
भारत में लॉन्च
आज प्रोडक्शन लाइन की शुरुआत के बाद जल्द ही इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की भारतीय बाजार में भी लॉन्चिंग की जाएगी। कंपनी का लक्ष्य है कि भारत को न सिर्फ घरेलू स्तर पर बल्कि वैश्विक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण का हब बनाया जाए।