{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Soybean bhav : अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में सोयाबीन के भाव ऊंचे होने से मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र में किसानों का सोयाबीन महंगा बिक रहा

 

किसानों को सोयाबीन के भाव अच्छे मिल रहे हैं और आगे भी लाभ वाले भाव मिलेंगे। जानकारों की पहले भावांतर राशि ट्रांसफर होने के बाद यह प्रतिक्रिया मिली है। इस बार सोयाबीन की पैदावार कम होने और अंतरराष्ट्रीय मार्केट में सोयाबीन के भाव का स्तर ऊंचा होने से मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में सोयाबीन के भाव सीजन में ही किसानों को महंगे मिल रहे हैं। इधर ट्रक भाड़ा बढ़ाने के बाद भी आसानी से सोयाबीन लोडिंग के लिए ट्रक नहीं मिल रहे हैं और आवक का प्रेशर बना हुआ है।

सोयाबीन का व्यापार मंडी में बढ़ चुका है। सीजन में तेजी वाले भाव भी पहली बार दिखाई दे रहे हैं। इस समय मंडी में 20 से 25 हजार बोरी की रोज आवक हो रही है। व्यापारियों को ऊंचे भाड़े पर भी ट्रक नहीं मिल रहे हैं। प्लांट पर 2 दिन का वेटिंग होने से खाली ट्रक नहीं मिल पा रहे हैं, जबकि नीमच लाइन का ट्रक भाड़ा 10 से 15 रुपए बढ़कर 80 रुपए क्विंटल हो गया है। देवास तरफ का 48 से 50 रुपए
क्विंटल पर 5 रुपए की वृद्धि होने पर भी ट्रक नहीं मिल पा रहे हैं। कारोबारी अमर अग्रवाल ने बताया सोयाबीन प्लांट के खरीदी ऑफर में फिर से 50 रुपए की कमी आ गई।

आवक का प्रेशर और प्लांट पर लोडेड ट्रकों की लंबी कतार होने से यह स्थिति बन रही है। नीमच लाइन 4700, इंदौर लाइन 4650 के भाव बताए गए हैं। सोयाबीन के प्लांट खरीदी व्यापारी आशीष मेठी ने बताया बीज के भाव 6000 रुपए तक मिलने लगे हैं। आसपास के गांव के तरफ के किसानों ने 2172
किस्म का सोयाबीन बेचने के लिए मंडी में व्यापारियों से संपर्क शुरू कर दिया है। किसानों को सलाह दी गई है की ग्रेडिंग कर सैंपल आने के बाद भाव तय हो जाएंगे। इस बार सीजन से अब तक 10 करोड रुपए से अधिक का बीज वाला सोयाबीन बिक चुका है। पहले भावांतर के बाद अब सोयाबीन के भाव स्थाई रूप से तेजी वाले बनते जा रहे हैं। मंडी में इस समय 5000 से 5850 रुपए तक बीज वाला सोयाबीन बिक रहा है। उज्जैन मंडी में सोयाबीन की बंपर आवक होने से करोड़ों रुपए का मंडी टैक्स सभी मंडी को मिलने की खबर है।