{"vars":{"id": "115716:4925"}}

LPG सिलेंडर हुआ सस्ता, 33.50 रुपये की कटौती के बाद जानें आपके शहर में क्या है नया रेट

 

LPG Cylinder Rates: आज से देश में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में 33.5 से 34.5 रुपये तक की कटौती की गई है। यह लगातार पांचवां महीना है जब तेल कंपनियों ने सिलेंडर के रेट घटाए हैं। हालांकि, 14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

दिल्ली: 33.5 रुपये घटकर अब कीमत 1,631.5 रुपये

कोलकाता: 34.5 रुपये घटकर अब कीमत 1,734.5 रुपये

मुंबई: 34 रुपये घटकर अब कीमत 1,582.5 रुपये

चेन्नई: 34.5 रुपये घटकर अब कीमत 1,789 रुपये

जुलाई 2025 में कमर्शियल सिलेंडर की कीमतें बढ़ी थीं, लेकिन अप्रैल से जुलाई तक कुल मिलाकर 138 से 144 रुपये तक की कटौती हो चुकी है।

घरेलू सिलेंडर की कीमतें स्थिर
14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर की कीमतें 8 अप्रैल 2025 के बाद से नहीं बदली हैं। दिल्ली में इसकी कीमत 853 रुपये, कोलकाता में 879 रुपये, मुंबई में 852.50 रुपये और चेन्नई में 868.50 रुपये बनी हुई है।

कीमतें कैसे तय होती हैं?

LPG की कीमतें कई अंतरराष्ट्रीय और घरेलू फैक्टर्स पर निर्भर करती हैं:

1. अंतरराष्ट्रीय LPG रेट

2. कच्चे तेल की कीमत

3. डॉलर के मुकाबले रुपये की वैल्यू

4. टैक्स, डीलर कमीशन और मार्केटिंग खर्च

घरेलू बनाम कमर्शियल उपयोग
भारत में 90% LPG का इस्तेमाल घरेलू रसोई में होता है। 14.2 किलो वाले सिलेंडर मुख्य रूप से घरों में इस्तेमाल होते हैं, जबकि 19 किलो और बड़े सिलेंडर कमर्शियल व औद्योगिक उपयोग के लिए हैं।