Lava gaming smartphone launch : भारतीय टेक कंपनी लावा ने 5000 mah बैटरी, 64+5 एमपी कैमरे के साथ लॉन्च किया गेमिंग फोन, देखें डिस्काउंट ऑफर और स्पेसिफिकेशन
Lava gaming smartphone launch
Aug 23, 2025, 18:01 IST
Lava smartphone : भारतीय स्मार्टफोन ब्रांड लावा ने अपना एक नया 5G गेमिंग फोन Lava Play ultra 5G इंडियन बाजार में लॉन्च कर दिया है।
लावा कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 14999 रुपए रखी है। लावा प्ले अल्ट्रा 5G की सेल 25 अगस्त 2025 से अमेजॉन और लावा के ऑफिसियल वेबसाइट पर शुरू कर दी जाएगी। फोन पर आईसीआईसीआई, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक कार्ड से ₹1000 का सीधा बैंक डिस्काउंट मिलेगा।
लावि प्ले अल्ट्रा 5G स्मार्टफोन का मुकाबला शाओमी रियलमी और vivo के 15000 रुपए तक के फोन से होगा।
डिस्प्ले 6.67 इंच फुल-HD+
रिफ्रेश रेट 120Hz
रेजोल्यूशन 1,080×2,340px
चिपसेट स्नैपड्रैगन
6s जेन 3
रियर कैमरा :64MP+5
फ्रंट कैमरा :13MP
कलर ऑप्शन
आर्कटिक स्लेट, आर्कटिक फ्रॉस्ट
बैटरी और चार्जिंग
5000mAh, 33W फास्ट चार्जिंग
स्टोरेज और प्राइस
6GB+128GB-₹14,999 |
8GB+128GB-₹16,499