{"vars":{"id": "115716:4925"}}

जानिए आज या कल आपके राज्य में बैंक बंद रहेंगे या नहीं – पूरी हॉलिडे लिस्ट देखें

 

Bank Holiday Update: पहले लोगों को बकरीद की तारीख को लेकर कन्फ्यूजन थी। लोगों को ये समझ नहीं आ रहा था कि 6 जून या फिर 7 जून, बकरीद कब होगी। ये त्योहार ईद-उल-अजहा के नाम पर आज कई राज्यों में मनाया जा रहा है। लेकिन आज के दिन केवल एक राज्य में बैंक बंद रहेंगे।

क्या होंगे आज बैंक बंद
RBI द्वारा जारी की गई हॉलिडे लिस्ट की माने तो आज केवल एक राज्य में ही बैंक बंद रहने वाले हैं। बाकी सभी राज्यों में बैंक सामान्य रूप से काम करेंगे। 6 मई, शुक्रवार के दिन केरल राज्य के सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक क्लोज रहेंगे। 

आगे बैंक रहेंगे दो दिन बंद, क्यों
7 जून को बकरीद होने की वजह से सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक बंद रहने वाले हैं। अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई काम करना है, तो घर बैठे ऑनलाइन सर्विस या मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगले दिन यानी रविवार 8 जून को साप्ताहिक छुट्टी होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे।

आपके राज्य में कब रहेंगे बैंक बंद
6 जून- इस दिन पूरे देश में ईद-उल-अजहा मनाया जाएगा। हालांकि सभी राज्यों को छोड़कर केवल केरल के सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक बंद रहने वाले हैं।
7 जून- इस दिन पूरे देश में बकरीद उत्सव मनाया जाएगा। इस कारण लगभग सभी राज्यों में प्राइवेट और सरकारी बैंक बंद रहने वाले हैं।
11 जून- ये दिन संत कबीर को समर्पित है। इसलिए हिमाचल और सि्क्किम में बैंक बंद रहने वाले हैं।
27 जून- इस दिन रथ यात्रा निकाली जाएगी। वही इस दिन कांग त्योहार भी मनाया जाता है। इस दिन ओडिशा और मणिपुर में बैंक बंद रहेंगे।
30 जून- इस दिन रेमना नी की वजह से मिजोरम में बैंक क्लोज रहेंगे।

अगर आप बैंक से जुड़ा कोई काम करना चाहते हैं, लेकिन बैंक बंद है। ऐसे समय में आप ये काम ऑनलाइन बैंकिंग या मोबाइल सर्विस के जरिए कर सकते हैं।