{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Gold price: 1 लाख की कीमत को छूकर धड़ाम हुआ सोना, थोड़ा और करिए इंतजार, 85000 तक होगा सस्ता, देखे क्या है आज के रेट

1 लाख की कीमत को छूकर धड़ाम हुआ सोना, थोड़ा और करिए इंतजार, 85000 तक होगा सस्ता, देखे क्या है आज के रेट
 

Today gold rate: सोने के भावों ने पिछले कुछ दिनों से खूब तगड़ा हाहाकार मचाया। 24 कैरेट और 22 कैरेट सोना रॉकेट पर सवार था, 10 ग्राम सोने की कीमत 1लाख तक जा पहुंची थी, खरीदारों के हाथ पेर फूलने लगे, वेडिंग सीजन के होते हुए भी ज्वेलरी शॉप में कोई नहीं जा रहा था।


पिछले दिनों महीने भर में सोने की कीमत 18000 रुपए से अधिक बढी गई थी, लेकिन धीरे-धीरे करके अब फिर सोने में ब्रेक लगने लग गए हैं। 

अब सोने की कीमतें नीचे का रुख बनाए हुए हैं सोने के दाम में गिरावट शुरू हो चुकी है। जो सोना एक लाख का आंकड़े पर पहुंच चुका था अब वह भरभरा कर गिरने लगा ,अगर आप सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए अच्छी काम की साबित रहने वाली है।

 ओल टाइम हाई से तगड़ी गिरावट 

भारत में सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है जो आने वाले दिनों में इसी प्रकार जारी रहने की उम्मीद जताई जा रही है । सोना अपने ऑल टाइम हाई प्राइस से 10% तक कम हो चुका है।


सोने के रेट कम होने के बारे में क्या राय 

एक्सिस सिक्योरिटीज की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार सोने में कमजोरी के आंकड़े दिखाई दे रहे हैं जो आने वाले दिनों में जारी रहने वाले हैं यह पहली बार दिसंबर के बाद 50 दिन के मूविंग एवरेज से नीचे बंद हो सकता है ,सोने के रेट पर नजर डाले तो इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर जारी रेट के मुताबिक आज 24 कैरेट सोने का रेट 92300 प्रति 10 ग्राम आ चुका है वहीं 22 कैरेट वाले सोने का रेट 91930 प्रति 10 ग्राम तक आया है और आज 18 के रेट सोने की कीमत 70244 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा है।


क्या कारण है सोने के भाव कम होने के पीछे 

एक्सिस  सिक्योरिटीज के अनुसार सोने की कीमतो पर कई वैश्विक फैक्टर का असर पड़ता है।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद कम होती जा रही है जिसकी वजह से सोने की मांग कमजोर हो रही है ट्रेंडवार को लेकर स्थिति संतुलित हो रही है जिसकी वजह से निवेशक सोने की बजाय बाजार में पैसा लगाने पर अधिक फोक्स  डाल रहे हैं।