{"vars":{"id": "115716:4925"}}

ऑनलाइन पैसे भेजते समय इन बातों का जरूर रखें ध्यान, जरा सी भी मिस्टेक से खाली हो जाएगा पूरा अकाउंट

 

 Online fraud: डिजिटल इंडिया के दौर में ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करने का चलन काफी ज्यादा बढ़ गया है। आज के समय में ऑनलाइन पैसा भेजना आम बात हो गया है। किसी को छोटा पैसा ट्रांसफर करना हो या बड़ा पैसा ट्रांसफर करना हो लोग ऑनलाइन ही पैसा भेजना चाहते हैं।

 एक तरफ जहां ऑनलाइन पैसा भेजना काफी आसान हो गया है वहीं दूसरी तरफ ऑनलाइन पैसा भेजने की वजह से फ्रॉडिंग की घटनाएं भी होने लगी है। ऑनलाइन पैसा भेजते समय अगर आप छोटी सी भी गलती करते हैं तो आपके साथ बहुत बड़ा फ्रॉड हो सकता है। तो आईए जानते हैं ऑनलाइन पैसे भेजते समय किन बातों का ध्यान रखना है जरूरी।

 गूगल पर जरूर सर्च करें नंबर 

 

 किसी भी अनजान को पैसे भेजने से पहले आपको एक बार ठगी से बचने के लिए गूगल पर नंबर को सच जरूर कर लेना चाहिए। ट्रूकॉलर पर या गूगल पर ठगो को लेकर कुछ बातें लिखी गई होती है अगर कोई आपको जागना चाहता है तो यह बात पढ़ कर आप समझ सकते हैं।

 

 यूपीआई नहीं NEFT से करें पेमेंट 

 पैसा भेजने के लिए आपको यूपीआई के जगह NEFT के जरिए पैसा ट्रांसफर करना चाहिए ऐसा करने से आपको अतिरिक्त सुरक्षा मिल जाएगा।

 जल्दबाजी में नहीं करें पेमेंट 

 जल्दबाजी में आपको पैसा ट्रांसफर नहीं करना चाहिए ऐसा करने से आप मुश्किलों में फंस सकते हैं।

 कम पैसे भेज कर पहले करें टेस्ट 

 पूरे पैसे भेजने से पहले आपको एक दो बार कम पैसे भेज कर टेस्ट कर लेना चाहिए ऐसा करने से आप मुश्किलों से बच सकते हैं।

 चेक से कर सकते हैं भुगतान

 आप चेक से भुगतान करके फ्रॉड के घटनाओं से बच सकते हैं इसलिए अगर आपको भुगतान करना हो तो आप चेक से ही भुगतान करना उचित माने।