{"vars":{"id": "115716:4925"}}

बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच निवेश इन बातों की रखें ध्यान, क्वालिटी वाले निवेश का ही करें चयन

 

 दुनियाभर में इस समय तनाव का माहौल है। ऐसे में शेयर बाजारों में काफी उथल-पुथल मची हुई है। इसलिए इस समय निवेश करना जौ​खिम से कम नहीं है। ऐसे समय क्वालिटी वाले निवेश के विकल्प चुनना ही बेहतर होगा। इसमें बेशक रिटर्न कम हो, लेकिन इनमें सुर​क्षा अ​​धिक रहती है। 


भारत-पाकिस्तान के बीच मनाव, टैरिफ वार समेत इस समय विश्व में अनेक तनाव के कारण बन रहे हैं, जिससे बाजार में अनि​श्चितता का माहौल बन रहा है। इसके कारण बाजार में धीमी वृद्धि का माहौल है। इसमें मजबूत वित्तीय ​स्थिति और टिकाऊ लाभप्रदता वाले व्यवसाय सबसे अलग हैं। इसलिए आपको क्वालिटी वाले शेयर चुनने चाहिएं, जो इस समय तूफान बने हुए हैं। यह कंपनियां आमतौर पर अपनी मजबूत खाता और वृद्धि के कारण अ​स्थिरता की अव​धि में बेहतर प्रदर्शन करते हुए अच्छा रिटर्न देती हैं। 
आईसीआईसीआई प्रूडें​शियल क्वालिटी फंड भी एक इसी तरह का एनएफओ है। यह एक बेहतर निवेश का विकल्प हो सकता है। इसका उद्देश्य उच्च क्वालिटी वाली कंपनियों का चयन करके इस संभावना का लाभ उठाना है। इसे बाजार चक्रामें प्रदर्शन करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह एक लचीला पोर्टफोलियो बनाने का लक्ष्य है।

 
40 से 60 कंपनियों का चयन
इस फंड के पोर्टफोलियो में लगभग 625 कंपनियों को कड़े क्वालिटी और मूल्यांकन फिल्टर के तहत मापा जाता है। इसके आधार पर ही इनमें से 40 से 60 कंपनियों का चयन किया जाता है। इसमें क्वालिटी वाली थीम ने व्यापक बाजारों व गति, मूल्य जैसी अन्य शैलियों की तुलना में कमजोर प्रदर्शन किया था, इससे में आज उनका मूल्यांकन काफी अच्छा हो गया है। यह निवेश के लिए एक बेहतर समय है। 


निवेश का सही समय
इस तरह की योजनाओं का लक्ष्य उन कंपनियों में निवेश करना है, जो मजबूत बुनियादी बातों के लिए जानी जाती हैं। इनमें इ​क्विटी पर उच्च रिटर्न, मजबूत नकदी प्रवाह और अच्छे पूंजी आवंटन के इतिहास को प्रद​र्शित करती हैं। उच्च गुणवत्ता वाले व्यवसायों में निवेश के अच्छे परिणाम मिलते हैं। निफ्टी-200 क्वालिटी-30 टोटल रिटर्न इंडेक्स ने 2005 से 2025 के बीच निफ्टी-200 टोटल रिटर्न इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया है। 


बाजार में आगे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद नहीं
कोरोना महामारी के बाद अर्थव्यवस्थाओं में सुधार के साथ ही शेयर बाजार में भी काफी तेजी आई है। इससे इ​क्विटी बाजार अब राहत भरी सांस ले रहे हैं। संभावना है कि बाजार अब इससे आगे बहुत कम अच्छा प्रदर्शन करेंगे। ऐसे माहौल में क्वालिटी वाले निवेश के साधन को बेहतर माना जा सकता है। इसमें आपको अच्छा रिटर्न मिल सकता है।