सपनों का आशियाना बनाना होगा मुश्किल, सीमेंट के रेट में होगी जबरदस्त बढ़ोतरी, देखें ताजा रिपोर्ट
Cement price hike: जमीन खरीद कर घर बनाना या फिर पुश्तैनी जमीन पर मकान बनाना अब मुश्किल होने वाला है। आने वाले समय में सीमेंट के रेट में जबरदस्त बढ़ोतरी हो सकती है। नुवामा रिसर्च की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि सीमेंट सेक्टर का आउटलुक बेहतर हो रहा है यही वजह है कि आने वाले समय में इसका डिमांड और प्राइस दोनों बढ़ सकता है।
नुवामा रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार आने वाले समय में भारत सीमेंट सेक्टर में सुधार देखने को मिलेगा। साल 2025 में सीमेंट के रेट और मांग में बढ़ोतरी हो सकती है। अभी के तुलना में सीमेंट का रेट 4 गुना तक बढ़ सकता है।
सीमेंट के रेट में हुई बढ़ोतरी
मई के महीने में सीमेंट के रेट में बढ़ोतरी देखने को मिली है और बढ़ोतरी सबसे ज्यादा दक्षिण भारत में हुई है। दक्षिण भारत के साथ ही पूर्व,मध्य और पश्चिम भारत में भी सीमेंट के रेट में बढ़ोतरी हुई है।बढ़ती मांग के वजह से सीमेंट के रेट में बढ़ोतरी हो रही है। सीमेंट डीलरों की माने तो आने वाले समय में सीमेंट के रेट में 9% की बढ़ोतरी होगी।
घर बनाने में सीमेंट का है महत्वपूर्ण रोल
घर बनाने के लिए सीमेंट का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर किया जाता है। इसके रेट में बढ़ोतरी होने से आम जनता पर इसका बड़ा असर देखने को मिल सकता है। घर बनाना खर्चीला हो जाएगा।
जानकारों की माने तो आने वाले समय में सीमेंट के रेट में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। सीमेंट के रेट में बढ़ोतरी होने से एक बार फिर से घर बनाना बेहद मुश्किल हो जाएगा। सीमेंट के साथ ही सरिया के रेट और बालू के रेट में भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।हालांकि अभी सीमेंट और सरिया के रेट में किसी भी तरह की बढ़ोतरी नहीं हुई है।