यह भारत की सबसे महंगी ट्रेन यात्रा, एक टिकट 20 लाख रुपये, शाही सुविधाओं से भरी हर बोगी
Luxury Train India: भारत में जहां ट्रेन सफर को सस्ता और सुविधाजनक माना जाता है, वहीं एक ऐसी भी ट्रेन है जिसकी एक टिकट की कीमत 20 लाख रुपये से ज्यादा है। हम बात कर रहे हैं 'महाराजा एक्सप्रेस' की, जिसे भारत की सबसे महंगी ट्रेन कहा जाता है।
महाराजा एक्सप्रेस एक लग्जरी टूरिस्ट ट्रेन है, जो देश-विदेश के सैलानियों को भारत के प्रमुख पर्यटन स्थलों की सैर कराती है। इस ट्रेन में डिलक्स केबिन से लेकर प्रेसिडेंशियल सुइट तक चार श्रेणियों में ट्रैवल पैकेज मिलते हैं। डिलक्स केबिन का किराया करीब ₹6.5 लाख से शुरू होता है, जबकि प्रेसिडेंशियल सुइट का किराया ₹20.9 लाख तक जाता है।
इस ट्रेन में मिलने वाली सुविधाएं इसे खास बनाती हैं। पूरे सफर के दौरान खाने-पीने, महंगे अल्कोहलिक ड्रिंक्स, होटल स्टे और पर्यटन स्थलों की विजिट का खर्च शामिल होता है। ट्रेन के डिब्बे किसी 5 स्टार होटल की तरह सजे होते हैं और अंदरूनी डिजाइन काफी शाही है।
महाराजा एक्सप्रेस कई रूट्स पर चलती है, जिनमें राजस्थान, मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के प्रमुख टूरिस्ट डेस्टिनेशन शामिल हैं जैसे ताजमहल, रणथंभौर नेशनल पार्क, जयपुर और उदयपुर के महल-किले।जो यात्री शाही अंदाज़ में भारत घूमना चाहते हैं, उनके लिए यह ट्रेन एक शानदार विकल्प है, हालांकि इसकी कीमत आम लोगों की पहुंच से काफी दूर है।