भारत में लांच हुए iQOO Z10 और iQOO Z10x, जानदार बैटरी, कीमत 13, 499 से शुरू
भारत में iQOO कंपनी ने अपने दो Z सीरीज के iQOO Z10 और iQOO Z10x लांच कर दिए हैं। दोनों ही फोन बजट के हिसाब से तथा फीचर्स के हिसाब से खास हैं। बैटरी बैकअप और डिस्पले की बात करें तो यह फोन इतनी कम कीमत में अन्य बड़े-बड़े फोन को टक्कर देते नजर आएंगे। इन फोन में Snapdragon 7s Gen 3 और MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट हैं, जो इनको खास बनाते हैं। दोनों फोन में 50 मेगापिक्सल ड्युअल कैमरा, AMOLED डिस्प्ले के साथ खास फीचर्स हैं। इसकी शुरुआती कीमत 13 हजार 499 रुपये से शुरू होती है।
भारत में दोनों फोन्स की कीमत
iQOO Z10 की बात करें तो यह फोन 8जीबी रेम व 128जीबी स्टोरेज के साथ 21 हजार 999 रुपये में उपलब्ध है। यदि हम इसके 8जीबी रेम तथा 256 जीबी के स्टोरेज वाले वेरिएंट की बात करें तो यह 23 हजार 999 तथा 12जीबी रेम व 256जीबी स्टोरेज के वरिएंट की बात करें तो यह 25 हजार 999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इन फोन्स को ई-कॉमर्स कपंनियों से ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है। दोनों फोन में ग्लेशियर सिल्वर और स्टेलर ब्लैक कलर ऑप्शन्स उपलब्ध है। बैंक कार्ड डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर के साथ इस फोन की बात करें तो यह 19 हजार 999 रुपये में भी खरीदा जा सकता है। वहीं यदि हम iQOO Z10x की कीमत के बारे में बात करें तो 6जीबी रेम तथा 128जीबी स्टोरेज के साथ यह फोन 13 हजार 499 रुपये में घर लाया जा सकता है। वहीं 8जीबी रेम और 128जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 17 हजार 999 रुपये, 8जीबी रेम और 256जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 16 हजार 499 रुपये है। बैंक ऑफर के साथ इस फोन को 12 हजार 499 रुपये में भी खरीदा जा सकता है।
iQOO Z10 फोन के फीचर्स
यदि हम iQOO Z10 5G के फीचर्स की बात करें तो यह फोन ड्युअल सिम सपोर्ट करता है। यह Android 15 वर्जन बेस्ड Funtouch OS 15 पर चलता है। इसके डिस्प्ले की बात करें तो यह 6.77-इंच का फुल-HD+ (1,080x2,392 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट तथा 387ppi पिक्सल डेंसिटी के साथ बाजार में आता है। इस फोन की पीक ब्राइटनेस 5000 निट्स है। इसमें ऑक्टा-कोर Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट है। इस फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन और f/1.8 अपर्चर के साथ आता है। वहीं इस फोन में 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर f/2.4 अपर्चर के साथ है। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है, जो एक बेहतर फोटो प्रदान करता है। इस फोन में 7300 एमएएच की बैटरी है। यह बैटरी 90 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इस फोन का वजन लगभग 199 ग्राम है।
iQOO Z10x के फीसर्च
इस फोन में वेनिला मॉडल वाले फोन के समान सिम, सॉफ्टवेयर और सेल्फी कैमरा है। इसमें 6.7-इंच की डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 393ppi पिक्सल डेंसिटी के साथ उपलब्ध है। यह MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट पर काम करता है। इस फोन में 8GB रेम और 256GB स्टोरेज उपलब्ध है। इस फोन में 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा ऑटोफोकस के साथ और 2 मेगापिक्सल का बोकेह कैमरा है। सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। इस फोन में Bluetooth 5.4 और Wi-Fi 6 वर्जन उपलब्ध हैं। इस फोन में साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल स्टीरियो स्पीकर्स और IP64 रेटिंग है, जो इसे वाटर प्रूफ और धूलरहित बनाते हैं। इस फोन में 6500 एमएएच की बैटरी आती है, जो 44 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इस फोन का वजन 204 ग्राम है।