{"vars":{"id": "115716:4925"}}

भारत में iPhone 17 उत्पादन शुरू; CLWU ने 300वां इलेक्ट्रिक इंजन तैयार कर रचा इतिहास

 

India Production: ताइवान की दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक कंपनी फॉक्सकॉन ने बंगलूरू स्थित अपने नए कारखाने में iPhone 17 का उत्पादन शुरू कर दिया है। यह कंपनी का चीन के बाहर दूसरा सबसे बड़ा कारखाना है और इसमें फिलहाल छोटे पैमाने पर iPhone 17 का निर्माण हो रहा है। बंगलूरू के देवनहल्ली में बने इस कारखाने में 25,000 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। कुछ समय के लिए उत्पादन बाधित हुआ था क्योंकि कई चीनी इंजीनियर वापस लौट गए थे, लेकिन अब विशेषज्ञों की मदद से उत्पादन फिर से सुचारू हो गया है।

दूसरी ओर, सैमसंग ने ग्रेटर नोएडा स्थित अपने कारखाने में लैपटॉप का उत्पादन शुरू किया है। पहले यह कारखाना मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच और टैबलेट बना रहा था। अब लैपटॉप भी इसमें शामिल हो गया है। कंपनी ने अपने विनिर्माण पोर्टफोलियो का विस्तार किया है और भारत में और अधिक उपकरण बनाने की योजना बना रही है।

साथ ही, कोलकाता स्थित चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स (CLWU) ने वित्त वर्ष 2025-26 में मात्र 115 कार्य दिवसों में 302 इलेक्ट्रिक इंजनों का उत्पादन कर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। CLWU ने 300वां इंजन स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले रोल आउट किया। इसमें 228 इंजन चित्तरंजन से और 74 इंजन डानकुनी सहायक इकाई से बने।

डानकुनी इकाई ने इस मील के पत्थर को हासिल करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस साल 300 इंजनों का उत्पादन पिछले वर्ष की तुलना में 33 कार्य दिवस पहले पूरा हुआ। पहले 200 इंजन मात्र 75 कार्य दिवसों में बन चुके थे और 100 इंजन 41 कार्य दिवसों में तैयार हो गए। यह उपलब्धि किसी भी वित्तीय वर्ष में 300 इंजन का सबसे तेज उत्पादन का रिकॉर्ड है।