भारत के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी ने दिया अपने ग्राहकों को बड़ा झटका, न्यूनतम बैलेंस की लिमिट में की बढ़ोतरी,जाने पूरी डिटेल
HDFC Bank minimum balance : एक के बाद एक प्राइवेट बैंक अपने कस्टमर के सामने बड़ी चुनौतियां खड़ी कर रहे है। पहले आइसीआइसीआइ बैंक ने न्यूनतम बैलेंस की लिमिट बढ़ाई अब एचडीएफसी बैंक ने भी सेविंग अकाउंट के न्यूनतम बैलेंस की लिमिट में बढ़ोतरी करती है। यह बदलाव 1 अगस्त 2025 से मान्य होगा नए अकाउंट खोलने वाले को अब अपने सेविंग अकाउंट में अधिक पैसे रखने होंगे वरना बैंक पेनल्टी चार्ज भी काट सकता है।
कितनी बढ़ाई एचडीएफसी बैंक ने सेविंग अकाउंट पर मिनिमम बैलेंस लिमिट
रिपोर्ट के अनुसार एचडीएफसी बैंक ने अपने नियमों में बड़ा बदलाव किया है। पहले शहरी इलाकों में सेविंग अकाउंट के लिए ₹10000 न्यूनतम बैलेंस जरूरी था। अब मेट्रो और अर्बन शहरों के लिए ग्राहकों को ₹25000 हमेशा अपने सेविंग अकाउंट में रखने होंगे । यह नियम सिर्फ 1 अगस्त 2025 के बाद खोले गए अकाउंट पर ही मान्य होगा। बैंक अधिकारियों ने बताया कि इससे सेवाओं की गुणवत्ता बेहतर बनेगी।
पिछले सप्ताह आइसीआइसीआइ बैंक भी बदल चुका है मिनिमम बैलेंस नियम...
पिछले सप्ताह में आईसीआईसीआई बैंक ने भी इसी तरह का फैसला लिया है। जिसमें आइसीआइसीआइ बैंक में सेविंग अकाउंट के चार्ज और नियम बदले हैं नए नियमों के अनुसार अब नए ग्राहकों के लिए मेट्रो और शहरी इलाकों में मिनिमम एवरेज मंथली बैलेंस अब ₹50000 रखना होगा ।
पहले यह ₹10000 था यानी आइसीआइसीआइ बैंक ने 5 गुना बढ़ोतरी की है सेमी अर्बन ब्रांच में यह सीमा 5000 से बढ़ाकर ₹25000 कर दी गई है । ग्रामीण इलाकों में 5000 से₹10000 की गई है। यह बदलाव भी 1 अगस्त 2025 से नए अकाउंट पर मान्य होगा। पुराने ग्राहकों के लिए फिलहाल वही नियम रहेगा।