indians favorite car:भारतीयों की सबसे पसंदीदा कार ने खरीद के तोड़े रिकार्ड, 17,016 यूनिट्स की बिक्री हुई
indians favorite car:देश की अग्रणी प्रीमियम स्मार्ट मोबिलिटी सॉल्यूशन प्रदाता हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआइएल) की हुंडई क्रेटा लगातार दूसरे महीने भारतीय वाहन उद्योग में सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल के रूप में सामने आई है।
अप्रेल, 2025 में हुंडई क्रेटा की कुल 17,016 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो सालाना आधार पर (अप्रेल, 2024 की तुलना में) 10.2 प्रतिशत ज्यादा है। हुंडई क्रेटा ने जनवरी से अप्रेल, 2025 के दौरान कुल 69,914 यूनिट्स की बिक्री के साथ भारत की बेस्ट सेलिंग एसयूवी के रूप में अपनी स्थिति को भी कायम रखा है।
इस उपलब्धि पर हुंडई मोटर इंडिया के पूर्णकालिक निदेशक एवं चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर तरुण गर्ग ने कहा, हुंडई क्रेटा की लगातार मजबूत स्थिति इस ब्रांड के प्रति भारतीय ग्राहकों के भरोसे एवं प्रेम का प्रतीक है। लगातार दो महीने बेस्ट सेलिंग कार बनना गर्व का क्षण है।
देश में 2032 तक होंगे 12.3 करोड़ इलेक्ट्रिक वाहन
भारत में 2032 तक सबसे अच्छी स्थिति में भी 12.3 करोड़ इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) सड़कों पर होंगे। मंगलवार को जारी इंडिया एनर्जी स्टोरेज अलायंस (आईईएसए) और कस्टमाइज्ड एनर्जी सॉल्यूशंस (सीईएस) की रिपोर्ट में यह कहा गया है।
पर्यावरण अनुकूल विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम और 2070 तक शुद्ध शून्य कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को अपनाने की आवश्यकता है। इससे भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और 2030 के लिए निर्धारित महत्वाकांक्षी लक्ष्य-30 प्रतिशत ईवी को समर्थन किया जा सकेगा।