{"vars":{"id": "115716:4925"}}

यात्रियों के लिए जरूरी खबर! अब RAC टिकट कंफर्म होते ही आएगा मैसेज, मिल जाएगी बर्थ की जानकारी

 
RAC ticket confirmation: रेलवे के द्वारा समय-समय पर यात्रियों के सुविधाओं में बढ़ोतरी करने के लिए नया नियम लागू किया जाता है। RAC टिकट पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए भी रेलवे ने एक नया नियम बनाया है। 
अब टिकट कंफर्म होते ही मोबाइल पर आएगा मैसेज
अब आरएसी टिकट कंफर्म होते ही आपके मोबाइल फोन पर मैसेज आएगा और आपके बर्थ की जानकारी मिल जाएगी। रेलवे के फैसले से लाखों यात्रियों को बड़ा फायदा होने वाला है।
 मिलेगी बेडरोल की सुविधा
RAC टिकट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को साइड लोअर बर्थ की आधी सीट मिलती थी और अक्सर दो यात्री एक ही बेडरोल सांझा करते थे। इसके वजह से कई बार लड़ाई भी हो जाती थी। रेलवे ने लगातार मिलने वाले शिकायतों को देखते हुए अब AC क्लास में RAC टिकट वाले यात्रियों को भी पूरी बेडरोल किट उपलब्ध करने का फैसला लिया है।
 क्यों किया गया है बदलाव?
RAC टिकट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को पूरा किराया देना पड़ता था लेकिन उन्हें आधी सीट और आधी सुविधाए मिलती थी। अब रेलवे ने नया नियम लागू किया है और RAC टिकट वालों को भी अब पूरी बेडरोल की सुविधा मिलेगी।
 स्वच्छता का रखा जाएगा ध्यान
 इंडियन रेलवे के द्वारा जो बेडरोल किट उपलब्ध कराई जाएगी, उसके स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा जाएगा। अगर किसी यात्री को बेड रोल नहीं मिलता है या खराब कंडीशन का बेडरोल मिलता है तो वह कोच अटेंडेंट, TTE या रेल मदद ऐप पर जाकर इसकी शिकायत दर्ज कर सकता है।
 रोजाना लाखो यात्री करते हैं ट्रेन से यात्रा 
 हमारे देश में रोजाना ट्रेन से लाखों की संख्या में यात्री सफर करते हैं। ट्रेन से सफर करना बेहद आरामदायक होता है। रेलवे के द्वारा यात्रियों के सुविधाओं को ध्यान में रखा जाता है। सफर के दौरान यात्रियों को कोई परेशानी ना हो इस बात का मुख्य रूप से ध्यान रखा जाता है।