{"vars":{"id": "115716:4925"}}

IRCTC लाया है वैष्णो देवी के लिए बेहद सस्ता टूर पैकेज, ₹6,990 में कर सकते हैं माता के दर्शन, देखें 

 
 IRCTC Vaishno Devi tour package : हर साल लाखों की संख्या में भक्त वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाते हैं। कटरा के पास त्रिकुटा की पहाड़ियों पर माता वैष्णो देवी का दरबार है। माता के दरबार तक जाने के लिए 13 किलोमीटर लंबी चढ़ाई कड़नी पड़ती है। माता रानी के दर्शन के लिए भारत ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग आते हैं। आप भी अगर अपने परिवार के साथ दर्शन का प्लान बना रहे हैं तो IRCTC के इस खास टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं। तो आईए जानते हैं IRCTC वैष्णो देवी टूर पैकेज के बारे में विस्तार से।
 आईआरसीटीसी लाया है वैष्णो देवी के लिए शानदार टूर पैकेज 
IRCTC वैष्णो देवी दर्शन के लिए शानदार टूर पैकेज लॉन्च किया है। इस टूर पैकेज में घूमने के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं की जाएगी। इसमें रहने खाने और घूमने की कोई चिंता करने की आपको आवश्यकता नहीं है।
 इस टूर पैकेज का नाम MATA VAISHNODEVI EX DELHI है। इसमें आपको तीन रात और चार दिन तक घुमाया जाएगा। 
 ट्रेन से कराई जाएगी यात्रा
 इस टूर पैकेज में आपको दिल्ली से वैष्णो देवी तक ट्रेन में ले जाया जाएगा इसके बाद घूमने के लिए कैब की व्यवस्था होगी। इस टूर पैकेज का कोड NDR01 है। इस पैकेज में आपके लिए कई और व्यवस्थाएं भी की जाएगी।
 कितना होगा किराया
 पैकेज का किराया (रविवार से गुरुवार)
कंफर्ट (3AC) में सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए ₹10,770, डबल ऑक्यूपेंसी के लिए ₹8,100 और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए ₹6,990 है। बच्चों (5-11 वर्ष) के लिए बेड के साथ ₹6,320 और बिना बेड के ₹5,255 है। सुपीरियर (2AC) में सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए ₹11,995, डबल ऑक्यूपेंसी के लिए ₹9,330 और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए ₹8,220 है।
बच्चों (5-11 वर्ष) के लिए बेड के साथ ₹7,550 और बिना बेड के ₹6,485 है। आप अगर परिवार के साथ यात्रा करना चाहते हैं तो इस टूर पैकेज का लाभ जरूर उठाएं। दोबारा आपको ऐसा मौका नहीं मिलेगा।