Indian Post Office: डाक विभाग में एडवांस पोस्टल 2.0 सॉफ्टवेयर लांच, रजिस्ट्री, पार्सल बुकिंग, खाता खोलने, जमा और निकासी जैसे कार्य तेजी
Indian Post Office: डाक विभाग में एडवांस पोस्टल टेक्नालॉजी आईटी 2.0 सॉफ्टवेयर लांच हो गया। इस नए सॉफ्टवेयर में काम में तो तेजी आएगी। साथ ही ग्राहकों को भी फायदा होगा और रजिस्ट्री, पार्सल बुकिंग, खाता खोलने, जमा और निकासी जैसे कार्य तेजी से हो सकेंगे। यही नहीं इसके जरिए डाक की ट्रैकिंग भी हो सकेगी। इससे गांवों के पोस्ट ऑफिस भी पूरी तरह से ऑनलाइन हो गए हैं।
मध्य प्रदेश के रतलाम में सोमवार को इस नए सॉफ्टवेयर को लोड करने का काम दिनभर चला। इससे डाकघरों में लेन-देन पूरी तरह से ठप रहा। मंगलवार से डाकघर में लेन-देन इसी नए सॉफ्टवेयर के जरिए होगा। नए सॉफ्टवेयर को गुणवत्तापूर्ण और पूरी तरह डिजिटल सुरक्षा के तहत तैयार किया गया है। इसे नई एटीपी एप्लिकेशन 2.0 से तेज सेवा वितरण और अधिक ग्राहक अनुकूल इंटरफेस प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है।
ये होगा फायदा
डाक विभाग सभी डाकघर ऑनलाइन हो कर रही हैं। उपभोक्ताओं को रजिस्ट्री बुक करते ही तत्काल मैसेज मिलेगा। डिलीवरी और स्पीड पोस्ट की लोकेशन की जानकारी भी मिलेगी। बचत खाता से जुड़ी सूचनाएं भी मैसेज के जरिए उपलब्ध होंगी। एडवांस पोस्टल टेक्नोलॉजी आईटी 2.0 के तहत रजिस्ट्री, पार्सल बुकिंग, खाता खोलने, जमा और निकासी जैसे कार्य तेजी से होंगे।
ग्रामीण क्षेत्रों के डाककर्मी भी मोबाइल से करेंगे काम
अभी तक तो शहर के डाककर्मी मोबाइल से काम कर रहे थे। अब गांवों के डाकघर भी ऑनलाइन हो गए हैं। पोस्टमैन अगर किसी घर में कोई डाक देने जाएगा तो उसे ताले की फोटो खींचकर अपलोड करनी होगी। इससे डाक वितरण में पारदर्शिता आएगी। इसके अलावा ग्राहकों का सारा काम पोस्टमैन के मोबाइल के जरिए ऑनलाइन होगा।