{"vars":{"id": "115716:4925"}}

भारतीय मुद्रा दबाव में रुपए ने पहली बार 90 का स्तर छुआ, 89.96 प्रति डॉलर पर बंद

 
भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ। इंट्रा-डे कारोबार के दौरान रुपया 90 के ऑल टाइम लो को छू गया। शाम को यह 43 पैसे नुकसान के साथ रिकॉर्ड निचले स्तर 89.96 पर बंद हुआ। रुपए की कीमत में यह गिरावट मुख्य रूप से सटोरियों द्वारा की गई शॉर्ट-कवरिंग और आयातकों की अमेरिकी करेंसी की लगातार मांग के कारण हुई। फॉरेक्स ट्रेडर्स के मुताबिक शेयर बाजार से विदेशी फंड्स की निकासी और अमेरिका के साथ ट्रेड डील न हो पाने से भी रुपया कमजोर हो रहा है। अर्थशास्त्रियों का मानना है कि ब्याज दरों में कटौती होने पर यह गिरावट और बढ़ सकती है। रिजर्व बैंक 5 दिसंबर को नीतिगत दरों घटाने या स्थिर रखने पर फैसला करेगा।