Google Pay, Paytm, PhonePe यूजर्स के लिए जरूरी खबर,15 सितंबर से बदल जाएगा UPI से जुडा ये नियम, देखें यहां
UPI New Rule: आज के समय में ज्यादातर लोग ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते हैं। ऑनलाइन पैसे भेजने के लिए ज्यादातर लोग यूपीआई का इस्तेमाल करते हैं। यूपीआई के माध्यम से ₹1 से लेकर हजारों रुपए तक का ट्रांजैक्शन किया जाता है।
आप भी अगर गूगलपे,फोनपे,पेटीएम या फिर भीम यूपीआई का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद ही जरूरी है। 15 सितंबर से यूपीआई ट्रांजैक्शन से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव होने वाला है।
राष्ट्रीय भुगतान निगम यानी की NPCI के द्वारा इसका ऐलान किया गया है कि 15 तारीख से यूपीआई ट्रांजैक्शन की नई सीमाएं लागू होगी। इसका सीधा असर बड़े दुकानदारों से लेकर छोटे व्यापारियों तक पर पड़ेगा।
बता दे की नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आफ इंडिया के द्वारा हाई वैल्यू ट्रांजैक्शन की लिमिट बढ़ा दी गई है। NPCI के इस नियम का सीधा असर बिजनेस और इन्वेस्टमेंट करने वाले लोगों पर पड़ेगा। अगर आप छोटे भुगतान के लिए यूपीआई का इस्तेमाल करते हैं तो आप पर इस नए नियम का कोई असर नहीं होगा।
नए नियम के अंतर्गत कैपिटल मार्केट और इंश्योरेंस पेमेंट के लिए लिमिट बढ़ा दी गई है जहां पहले मात्र 2 लाख तक का ट्रांजैक्शन होता था वहीं अब ₹500000 तक का ट्रांजैक्शन किया जा सकेगा।
NPCI के नए नियम के अनुसार रेलवे एयरलाइन और बाकी ट्रैवल बुकिंग में अब 5 लाख तक का यूपीआई पेमेंट किया जा सकेगा। नए ट्रांजैक्शन लिमिट की बात करें तो इसे बड़ा कर 10 लख रुपए तक कर दिया गया है।
NPCI के द्वारा क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट और ईएमआई के लिए लिमिट बढ़ा दी गई है। नए नियम के बाद अब एक पेमेंट ₹500000 तक का हो पाएगा वहीं क्रेडिट कार्ड के लिए रोजाना का लिमिट 6 लाख और ईएमआई के लिए 10 लख रुपए तक सेट किया गया है। हालांकि नॉर्मल यूजर्स के लिए पहले की तरह ही लिमिट रहेगी उनमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।