{"vars":{"id": "115716:4925"}}

SBI खाता धारकों के लिए जरूरी जानकारी: क्या कम बैलेंस पर लग सकता है जुर्माना?

 

SBI Update: अगर आप भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में सेविंग अकाउंट चलाते हैं, तो आपको यह जानना जरूरी है कि खाते में न्यूनतम बैलेंस (Minimum Balance) न रखने पर बैंक क्या चार्ज वसूलता है या नहीं। कई बार ग्राहकों को इस नियम को लेकर भ्रम रहता है।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नियमों के मुताबिक, हर बैंक को खाता खोलते समय ग्राहक को न्यूनतम बैलेंस की जानकारी देना जरूरी है। अगर भविष्य में इस नियम में बदलाव होता है, तो भी ग्राहक को इसकी जानकारी देनी होती है। यदि कोई ग्राहक तय न्यूनतम बैलेंस नहीं रख पाता, तो बैंक पहले एक महीने का समय देता है और उसके बाद ही कोई पेनल्टी लगाई जा सकती है।

यह भी जरूरी है कि केवल चार्ज की वजह से किसी ग्राहक का खाता निगेटिव में न चला जाए। यानी जुर्माना इतना न हो कि खाता शून्य से नीचे चला जाए।

हालांकि प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) के तहत खुले खातों पर न्यूनतम बैलेंस रखने की कोई जरूरत नहीं होती और न ही इन पर कोई जुर्माना लगता है।सेवा शुल्क या चार्ज का फैसला बैंक खुद करता है, लेकिन उसे यह पारदर्शिता के साथ लागू करना होता है। बैंक की वेबसाइट या ब्रांच से आप अपने खाते से जुड़े मिनिमम बैलेंस की जानकारी ले सकते हैं।