सोने में निवेश करना है तो प्रतिदिन रखें इसकी कीमत पर नजर,जानिए आज 18, 22, 24 कैरेट सोने का रेट
सोने की लगातार बढ़ती जा रही कीमतों के कारण लोगों में सोने के निवेश पर ज्यादा ध्यान है। यदि आप सोने में निवेश करना चाहते हैं तो प्रतिदिन इसके भाव के बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए। यदि आपको प्रतिदिन सोने के भाव के बारे में पता है तो फिर आपको निवेश करने में आसानी हो सकती है। इसके लिए आपको समय-समय पर मदद मिलेगी और आप अपना निवेश सुरक्षित रख सकते हैं।
सोने की कीमत प्रभावित होने के कारण
वैसे तो सोने की कीमत अनेक कारणों से प्रभावित होती रहती है, लेकिन इसमें महत्वपूर्ण रूप से भारतीय रुपये और अमेरिकी डॉलर के बीच एक्सचेंज रेट भूमिका निभाता है। इसमें अंतरराष्ट्रीय सोने की कीमतें, स्थानीय मांग, विवाह-शादी समारोह के समय ज्यादा मांग होना, दीपावली व धनतेरस जैसे प्रमुख त्योहार भी इसकी कीमत को प्रभावित करते हैं। इसके अलावा ग्लोबल स्तर पर आर्थिक विकास भी सोने की कीमतों को प्रभावित करता है। इसलिए यदि आपको सोने में निवेश करना है तो इन सभी बातों का ध्यान रखना होगा और प्रतिदिन इन कारणों पर भी नजर रखनी होगी। इस समय भारत में 24 कैरेट सोने की कीमत एक लाख 100 रुपये प्रति दस ग्राम है। वहीं यदि हम 22 कैरेट सोने की बात करें तो यह आज के दिन 92 हजार 219 रुपये प्रति दस ग्राम है। वहीं यदि हम 18 कैरेट सोने की कीमतों की बात करें तो यह आज के दिन 75 हजार 452 रुपये प्रति दस ग्राम है। सोने की कीमत हमेशा प्रति दस ग्राम ही बताई जाती हैं। आम भाषा में हम दस ग्राम को एक तोला भी कहते हैं।
देश के अलग-अलग महानगरों में सोने की कीमत
मुंबई में इस समय 100 प्रतिशत शुद्ध सोने की कीमत एक लाख 210 रुपये है। वहीं यदि 24 कैरेट की बात करें तो इसकी कीमत 99 हजार 809 रुपये है। चेन्नई में इसकी कीमत 95 हजार 925 रुपये तथा 24 कैरेट की कीमत 95 हजार 541 रुपये है। नई दिल्ली में शुद्ध सोने की कीमत एक लाख 503 रुपये जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत एक लाख 100 रुपये है। हैदराबाद में कीमतें कुछ कम हैं। हैदराबाद में इस समय शुद्ध सोने की कीमत 96 हजार 120 रुपये है जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 95 हजार 735 रुपये है। बैंगलुरु में शुद्ध सोने की कीमत 95 हजार 731 रुपये तथा 24 कैरेट सोने कीमत 95 हजार 347, कोलकात्ता में यह 98 हजार 944 तथा 98 हजार 548 रुपये है। पटना में 97 हजार 221 तथा 96 हजार 831 रुपये है। चंडीगढ़ में सोने की कीमत 98 हजार 79 रुपये तथा 24 कैरेट की कीमत 97 हजार 686 रुपये है। जयपुर में 99 हजार 3 रुपये तथा 98 हजार 606 रुपये तथा लखनऊ में सोने की कीमत 97 हजार 386 तथा 24 कैरेट की 96 हजार 996 रुपये है।
एक दर नहीं तय
सोने की कीमतें भारत के अलग-अलग महानगरों में अलग-अलग होती है। इस कारण यह है कि सरकार ने अभी तक इसके लिए सभी महानगरों में एक दर तय नहीं की है। सभी राज्यों में अलग-अलग शहरों के लोकल टैक्स और आभूषण मेकिंग चार्ज के अलावा कुछ और भी फैक्टर हैं, जो सोने की कीमत पर असर डालते हैं। चेन्नई में पूरे देश में सोने के दाम सबसे तेजी से घटते और बढ़ते हैं।