{"vars":{"id": "115716:4925"}}

FD में चाहिए मोटा रिटर्न तो यहां करें निवेश, ये 5 बैंक दे रहे हैं बेहतर ब्याज, जानें कितना होगा फायदा

 

FD Scheme: अगर आप पांच साल से ज्यादा के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट करना चाहते हैं, तो आपके पास Bank FD के अलावा एक और विकल्प है। यह विकल्प है आरबीआई फ्लोटिंग रेट सेविंग्स बांड (RBI Floating Rate Savings Bond) 2020 का। इस पर अभी जो ब्याज की दर है, वह बैंक एफडी (higher interest than fixed deposit) से ज्यादा है। आइए इस RBI Bond के बारे में जानते हैं।
आरबीआई फ्लोटिंग रेट सेविंग्स बांड में सात साल के लिए पैसा लगा सकते हैं। फ्लोटिंग होने के कारण इस पर मिलने वाली ब्याज की दर में बदलाव होते रहते हैं। मौजूदा ब्याज दर 8.05% सालाना है। इसमें कम से कम 1000 रुपये का निवेश किया जा सकता है। अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है। ये बांड टैक्सेबल हैं। ब्याज से होने वाली आय पर आपके इनकम टैक्स ब्रैकेट के हिसाब से टैक्स लगेगा।

FD पर 7.25% तक ब्याज देने वाले बैंक
सिटी यूनियन बैंक में एफडी पर 7.25 प्रतिशत अधिकतम ब्याज दर है। DBS बैंक, फेडरल बैंक और कर्नाटक बैंक द्वारा एफडी पर 7.15 प्रतिशत ब्याज दिया जाता है। HDFC बैंक एफडी पर 7.05 प्रतिशत, IDBI बैंक 7.30 प्रतिशत और कोटक महिंद्रा बैंक द्वारा 7.10 प्रतिशत ब्याज दिया जाता है। जबकि, साउथ इंडियन बैंक और एक्सिस बैंक द्वारा एफडी पर 7.05 प्रतिशत तक अधिकतम ब्याज दिया जाता है।

क्यों करते हैं लोग FD में निवेश?
FD को सबसे सुरक्षित निवेश विकल्पों में से एक माना जाता है. इस पर मिलने वाला ब्याज निश्चित होता है.FD की अवधि को अपनी सुविधा के अनुसार चुना जा सकता है. 

FD में निवेश करने से पहले रखें इन बातों का ध्यान
FD में निवेश करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. सबसे पहले ब्याज दर की तुलना कर लें. आप अपनी जरूरत के हिसाब से FD की अवधि चुनें. यह भी याद रखें कि FD की ब्याज दरें समय-समय पर बदलती रहती हैं, इसलिए निवेश करने से पहले बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लेटेस्ट एफडी रेट के बारे में पता करें. ये भी जान लें कि फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज से हुई कमाई पूरी तरह टैक्सेबल है.