Passport : नौकरी, पढ़ाई, घूमने या किसी जरूरत के काम से जाना है विदेश ,तो 15 दिन में बन सकता है ऑनलाइन पासपोर्ट
यदि आप भी घूमने, पढ़ाई करने, नौकरी करने या कोई जरूरी काम से विदेश जाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले जरूरी दस्तावेज में एक पासपोर्ट की आवश्यकता होती है । पूरे देश में अब पासपोर्ट बनवाना पहले की बजाय अब आसान हो गया है। परंतु इसके लिए सही जानकारी और सभी दस्तावेजों का होना आवश्यक है। किसी भी व्यक्ति को पासपोर्ट बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन से लेकर अप्वाइंटमेंट बुकिंग, दस्तावेज सत्यापन, पुलिस वेरिफिकेशन, तक की प्रक्रिया को पूरा करना होता है। अब नए नियमों और जरूरी शर्तों को पूरा कर बगैर एजेंट के भी खुद ही पासपोर्ट बनवा सकते हैं।
अब पासपोर्ट 15 दिन में जारी हो जाता है यदि आपको जल्दी पासपोर्ट चाहिए तो तत्काल सेवा का विकल्प भी मौजूद किया गया है जिसमें कुछ अधिक शुल्क देकर पासपोर्ट तीन से सात दिन में आपके पते पर पहुंच सकता है।
पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया
जरूरी डॉक्यूमेंट फीस और पुलिस वेरिफिकेशन से लेकर अपॉइंटमेंट भीम की जानकारी होने पर आप घर बैठे भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसके लिए आपको सबसे पहले passportindia.gov.in वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होता है।
रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको इसे लोगइन करना होगा।
फिर आपको फ्रेश पासपोर्ट या री इश्यू के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। इसके बाद आपको अपनी नजदीकी पासपोर्ट सेवा केंद्र को चुनकर अपॉइंटमेंट बुक करना होगा ।
अपॉइंटमेंट वाले दिन और समय पर आपको पासपोर्ट कार्यालय पहुंचकर दस्तावेज वेरिफिकेशन और फोटो करवाना होगा।
इसके बाद पुलिस वेरिफिकेशन किया जाएगा इस पूरी प्रक्रिया के संपन्न होने के बाद आपके घर पर डाक के द्वारा पासपोर्ट भेज दिया जाता है।
पासपोर्ट अप्लाई करने के लिए क्या चाहिए जरूरी डॉक्यूमेंट
पहचान का प्रमाण :- आधार कार्ड (ब्लू टिक वाला), पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र (कलर वाला), ड्राइविंग लाइसेंस, विवाह प्रमाण पत्र (यदि विवाहित हैं और नाम में बदलाव हुआ है)
पते का प्रमाण :- आधार कार्ड (ब्लू टिक वाला), बैंक
पासबुक (बीते तीन माह की एंट्री), रेंट एग्रीमेंट (यदि किराए पर रहते हैं), राशि कार्ड, सरकारी जाब कार्ड,
जन्म का प्रमाण :- जन्म प्रमाण पत्र, 10वीं या 12वीं की मार्कसीट, पैन कार्ड