{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Petrol diesel price : आज घर से बाहर जाने की सोच रहे हैं तो जान ले 23 सितंबर के पेट्रोल डीजल के नए रेट

 

देश में जीएसटी की दर बदलने के साथ-साथ पेट्रोल डीजल के रेट भी जारी हो चुके हैं , हर रोज की तरह कंपनियों ने आज सुबह-सुबह 6:00 बजे 23 सितंबर की रेट लिस्ट जारी कर दी है आईए जानते हैं कि आज पेट्रोल और डीजल के रेट में कटौती हुई है या बढ़ोतरी।

वस्तु एवं सेवा कर की नई दरें लागू हो चुकी है। अब सिर्फ पांच और 18% टैक्स ही लोगों को देना होगा। इसके साथ ही 23 सितंबर से रोजमर्रा की खाने पीने की चीज और इलेक्ट्रॉनिक सामान समेत कई प्रोडक्ट सस्ते हो गए हैं। ऐसे में लोग जानना चाहेंगे कि जीएसटी की दर बदलने से पेट्रोल डीजल के रेट पर भी क्या कोई असर पड़ा है। आपको जानकारी के लिए बता दे कि जीएसटी की नई दर का पेट्रोल डीजल के रेट पर कोई असर नहीं है। ईंधन के दाम आज अपडेट किए गए हैं । लेकिन न अधिक बडे हैं और न ही कम हुए हैं।


सुबह 6:00 बजे हर रोज जारी होते हैं ईंधन के नए रेट

आपको बता दें कि पेट्रोल डीजल के रेट हर रोज सुबह 6बजे अपडेट किए जाते हैं। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां सुबह 6:00 बजे नई लिस्ट जारी करती है। चाहे दाम कम हुए हो या ज्यादा और दाम स्थिर रहेंगे तो भी लिस्ट जारी की जाएगी।

आपको बता दें कि मई 2022 के बाद केंद्र और कई राज्य सरकारों द्वारा टैक्स घटाए गए हैं। जिसके चलते पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में ईंधन में उतार चढ़ाव आता रहता है लेकिन भारत में कई कारण से दाम एक जगह टिके हुए हैं।

आज देश के बड़े शहरों में पेट्रोल डीजल के रेट

गुरुग्राम में पेट्रोल के रेट 95.26 रुपए, डीजल के रेट 87.73 रुपए।

नोएडा में पेट्रोल 94.71 तो डीजल 87.81 रुपए प्रति लीटर।


चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.30 डीजल 82.45रु।

जयपुर में पेट्रोल 104.72 डीजल 90.21।


लखनऊ में पेट्रोल 94.69 तो डीजल 87.81.


पटना में पेट्रोल 105.23 डीजल 91.49 रुपए प्रति लीटर.


नोट: आपको बता दें कि मोबाइल पर भी पेट्रोल और डीजल के रेट चेक किए जा सकते हैं. SMS के जरिए रेट लिस्ट मंगवाई जा सकती है, जिसके लिए एक नंबर पर SMS भेजना होगा.

इंडियन ऑयल कंपनी (Indian oil company rate list) की रेट लिस्ट के लिए अपने शहर का कोड टाइप करें और उसे RSP के साथ 92249-92249 पर भेज दें. बीपीसीएल की रेट लिस्ट के लिए अपने शहर का कोड आरएसपी के साथ लिखकर 92231-12222 पर भेज दें. एचपीसीएल के ग्राहक एचपी रेट के साथ अपने शहर का कोड लिखकर 92222-01122 पर भेज दें.