Cement sariya price : अगर आप भी पक्का मकान बनाने की सोच रहे हैं तो अपडेट हो चुके हैं सीमेंट सरिया के रेट, देखें नए रेट
पक्का मकान बनाने के लिए जरूरत पड़ने वाली चीजों में सीमेंट सरिया का होना जरूरी है । क्योंकि इसके बिना पक्का मकान आजकल किसी काम का नहीं है आपको बता दें की अगर पक्का मकान बनाने का विचार बना रहे हैं तो आपके दिमाग में यह जरूर आ रहा है कि अभी सीमेंट सरिया का क्या भाव है ।क्योंकि पूरे मकान में सीमेंट और सरिया के अलावा कोई भी ऐसी चीज नहीं है जो ज्यादा महंगी हो।
यहां पर हम बात करने जा रहे हैं सीमेंट और सरिया के रेट की जीएसटी हटाने के बाद इस के रेट में कितनी कमी आई है। यहां पर आपको पूरी जानकारी दी जाएगी कि अभी सरिया और सीमेंट के क्या भाव चल रहे हैं।
GST cut cement sariya price : सीमेंट और सरिया में कितने जीएसटी लगती थी और कितनी जीएसटी हटा दी गई है इसको लेकर बात करें तो आपको बता दें कि जीएसटी सीमेंट सरिया पर लगभग 8% से शुरू की गई थी और इस बढ़ाते हुए 20% तक ले जाया जा चुका था। लेकिन अब इन पर जीएसटी हटाने के बाद उनके दाम में काफी हद तक कमी हुई है।
जीएसटी हटाने के बाद सीमेंट के दाम में कितनी कमी आई है इसकी बात करें तो सीमेंट के दाम अभी सितंबर महीने की 1 तारीख से सीमेंट का एक बैग 350 रुपए प्रति भाव से मिल रहा था जब जीएसटी हटा दी गई यानी 22 सितंबर 2025 से इनके दाम में परिवर्तन आया है ।सीमेंट के दाम काफी कम कर दिए गए हैं अब सीमेंट का एक बैग 220 रुपए में मिल रहा है इस प्रकार अब आप आसानी से अपना मकान बनाने के लिए सीमेंट का प्रयोग कर सकते हैं।
साल 2025 में सरिया के भाव में उतार-चढ़ाव देखा गया है, लेकिन कीमतें 2022 की तुलना में स्थिर हुई हैं।
अनुमानित कीमतः अगस्त 2025 में, भारत में टीएमटी सरिया की कीमत ब्रांड, क्षेत्र और व्यास के आधार पर लगभग ₹50-₹75 प्रति किलोग्राम है।
प्रमुख शहरों में कीमतें (सितंबर 2025 के अनुसार):
बेंगलुरु: Tata nexarc के अनुसार, कामधेनु टीएमटी सरिया की कीमत 12 मिमी के लिए लगभग ₹61.0 प्रति किलोग्राम है।
दिल्ली: SteelonClick के अनुसार, कामधेनु 12 मिमी टीएमटी बार की कीमत लगभग ₹49 प्रति किलोग्राम है।
टीएमटी सरिया के कुछ ब्रांडों की कीमतें (सितंबर 2025): के अनुसारः
TATA Tiscon: लगभग ₹72 प्रति किलो।
JSW: लगभग ₹70 प्रति किलो।
Kamdhenu: लगभग ₹65 प्रति किलो।