UPI से बार-बार पैमेंट हो रही फेल तो अपनाएं कुछ तरीके, नहीं आएगी परेशानी
Payment UPI:यदि आप किसी यूपीआई से पैमेंट करते हैं और वह बार-बार फेल हो जाती है तो कुछ तरीके अपनाकर आप अपनी पैमेंट को फिक्स कर सकते हैं। ऐसे में आपको थोड़ी सी सावधानी और जानकारी की जरूरत है। यदि आप सही जानकारी के साथ पैमेंट करें तो आपके परेशानी नहीं आएगी। आइए हम बताते हैं आपको यूपीआई से सही पैमेंट करने का तरीका।
आजकल हर कोई यूपीआई से पैमेंट करता है। जब से यूपीआई से पैमेंट होने लगी है, तब से लोगों ने जेब में पैसा रखना ही छोड़ दिया है। आजकल हर कोई यूपीआई से पैमेंट करता है। इसमें सबसे बड़ी सहुलियत यह है कि आपको छुट्टे पैसे नहीं रखने पड़ते। जितने पैसे आपको किसी को भेजने हैं, आप उतने ही पैसे भेज सकते हैं। कई बार छुट्टे पैसों की समस्या आती है, लेकिन यूपीआई से आप रुपये के साथ-साथ पैसे भी ट्रांसफर कर सकते हैं, लेकिन कई बार सही जानकारी नहीं होने के कारण आपको यूपीआई से पैमेंट करने में परेशानी आ जाती है। ऐसे में आपको सही जानकारी होना जरूरी है।
सही इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत
यूपीआई से पैमेंट करते समय आपको सही इंटरनेट की जरूरत होती है। यदि आपका इंटरनेट कमजोर है तो हो सकता है आपकी पैमेंट फेल हो जाए। इसलिए यूपीआई से पैमेंट करने से पहले अपने इंटरनेट को जरूर जांच लें। यदि आपकी इंटरनेट की स्पीड में कोई परेशानी है तो आपको अपने फोन के एयरप्लेन मोड को ऑन-ऑफ करना चाहिए।
इससे आपका नेटवर्क रिफ्रेश हो जाएगा और इंटरनेट की स्पीड भी सही हो जाएगी। इसके अलावा आप जिस नंबर पर यूपीआई से पैमेंट करते हैं, पहले उस नंबर को अच्छी तरह से जांच लें। जब आप पैमेंट करने के लिए नंबर लिखते हैं तो जिस यूपीआई आईडी पर आप पैसे भेजते हैं, उसका नाम भी सामने आ जाता है। ऐसे में आप सही नाम की जांच जरूर कर लें। कई बार जिस नंबर पर आप पैसे भेज रहे होते हैं, वह नंबर एक्टिव नहीं होता तो भी आपका पैमेंट फेल हो जाता है। इसलिए नंबर की जांच जरूरी है।
एक लाख तक भुगतान
आप यूपीआई से एक दिन में एक लाख रुपये तक का भुगतान कर सकते हैं। इसलिए पहले अपनी लिमिट को भी जरूर जांच लें। इसके अलावा यदि आपने अपना डिवाइस बदला है तो 24 घंटे के लिए आप केवल पांच हजार रुपये की पैमेंट कर सकते हैं, इससे ज्यादा पैमेंट नहीं कर सकते। इसलिए इस बात का भी ध्यान रखना जरूरी है। कई बार यूपीआई ऐप के सर्वर में ही दिक्कत होती है। इसलिए कुछ समय रुकने के बाद दोबारा प्रयास करें।
यूपीआई पिन सही तरीके से डालें
यूपीआई से पैमेंट करते समय आपका ऐप पिन मांगता है। यह पिन आपको अपना खाता बनाते समय सेट करनी पड़ती है। इसलिए इस पिन को याद रखना जरूरी होता है। इसलिए आप पैमेंट करते समय सही पिन का प्रयोग करें। बार-बार आप यदि गलत पिन डालते हैं तो आपका खाता ब्लॉक हो सकता है। इसलिए सही पिन ही डालें।