हुण्डई कार ने तोड़े खरीद के सभी रिकार्ड, कस्टमर की बनी हुई पहली पंसद
12 लाख से ज्यादा भारतीय परिवारों ने एसयूवी क्रेटा को खरीदा
हुण्डई मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एचएमआईएल) की एसयूवी क्रेटा जून, 2025 में देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रही है। जून, 2025 में 15,786 यूनिट्स की जबर्दस्त बिक्री के साथ हुण्डई क्रेटा ने बेहद प्रतिस्पर्धी भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में ग्राहकों के पसंदीदा मॉडल के रूप में अपनी स्थिति को और मजबूत किया है।
क्रेटा ने यह उपलब्धि अपनी 10वीं सालगिरह के मौके पर हासिल की है, जिससे ब्रांड एवं इसके बड़े कस्टमर बेस के लिए यह और भी यादगार उपलब्धि बन गई है।
इस मौके पर हुण्डई मोटर इंडिया लिमिटेड के पूर्णकालिक निदेशक एवं चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर तरुण गर्ग ने कहा, क्रेटा सिर्फ एक प्रोडक्ट नहीं है, बल्कि यह 12 लाख से ज्यादा भारतीय परिवारों की भावना का प्रतीक है। पिछले एक दशक में ब्रांड क्रेटा ने एसयूवी सेक्टर को नई परिभाषा दी है और भारत में हुण्डई के विकास का मजबूत स्तंभ बनकर सामने आई है।
देश में अपने 10 साल पूरे के होने के खास मौके पर जून, 2025 में सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल बनना ब्रांड को लेकर भारतीय ग्राहकों के प्रेम एवं भरोसे का प्रतीक है। इतना ही नहीं, 2015 में लॉन्चिग के बाद से हर साल हुण्डई क्रेटा भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड-साइज एसयूवी रही है। उन्होंने कहा, आगे भी हम ग्राहकों के अनुभव को बेहतर बनाने और इनोवेशन, सेफ्टी एवं सस्टेनेबिलिटी के माध्यम से मोबिलिटी के भविष्य को आकार देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।