{"vars":{"id": "115716:4925"}}

खसखस के भाव में भारी उछाल, 300 रूपये तक बढे भाव, तुर्की से  आयात नहीं होने से बढे भाव

खसखस के भाव में भारी उछाल, 300 रूपये तक बढे भाव, तुर्की से  आयात नहीं होने से बढे भाव
 

तुर्की से खसखस का आयात नहीं होने के मुद्दे को लेकर सटोरियों ने तीन दिनों में इंदौर मंडी में खसखस के दाम 300 रुपए किलो बढ़ा दिए, जबकि ऊंचे भाव पर बाजार में मांग एकदम ठंड चल रही है। चालू सीजन के दौरान देश में खसखस की पैदावार अच्छी होने के समाचार मिल रहे हैं, लेकिन विगत दो वर्षों से आयातित माल की आवक न होने के कारण आयातित माल की बाजारों में कमी बनी हुई है।

 सूत्रों का कहना है कि आयातित मालों का स्टॉक चंद व्यापारियों के हाथों में है और वे मनमाने ढंग से भाव बढ़ाकर बोल रहे हैं। उल्लेखनीय है कि विगत तीन दिनों के दौरान खसखस की कीमतों में 300 रुपए प्रति किलो बढ़कर 1200 से 1700 रुपए किलो पहुंच गईहै। व्यापारिक धारणा 2000 रुपए किलो बिकने की लगाई जा रही है।

शकर 4150 से 4190, गुड़ भेली 3400 से 3500, कटोरा 3650 से 3700, लड्डू 4000 से 4500, बर्फी 3900 से 5000, ग्लास 4500 से 4800, ऑर्गेनिक 6900, सिंघाड़ा पुराना 150 से 155, नया 165 से 170, रायलरतन साबूदाना लूज में 4950, 

1 किलो पैकिग में 5400, सच्चामोती लूज में 4850, 1 किलो पैंकिंग में 5250, आधा किलो पैंकिंग में 5310, साबूदाना सच्चामोती एगमार्क (500 ग्राम) 5400, सच्चासाबु एगमार्क (आधा किलो पैकिंग) 5560, साबूदाना चक्र एगमार्क (500 ग्राम) 5500, साबूदाना गोपाल लूज (25 किलो) मेें 4790 रुपए (भाव प्रति क्विंटल में)। खोपरा गोला कट्टे में 195 व बाक्स में 200 से 238, खोपरा बूरा 4000 से 6100 रुपए। 

सूखे मेवों के थोक भाव

काजू डब्ल्यू 240 नंबर 950, काजू डब्ल्यू 320 नंबर 880 से 900, काजू एस डब्ल्यू 300- 825 से 850, काजू जेएच 875 से 900, टुकड़ी 900 से 930, बादाम इंडिपेंडेट 750 से 770, कैलिफोर्निया 790 से 810, मोटा दाना 860 से 900, टांच 650 से 680, खारक 115 से 135, मीडियम 155 से 160, बेस्ट 185 से 300, किशमिश कंधारी 280 से 295, बेस्ट 300 से 310, इंडियन 318 से 330, चारोली 1900, बेस्ट 1950 से 2000, मुनक्का 350 से 450, बेस्ट 550 से 925, अंजीर बेस्ट 1150 से 1575 रुपए। 

खड़े मसालों के भाव

कालीमिर्च कालीमिर्च 735 से 740, मिनिमटर 750 से 770, मटरदाना 815 से 830, हल्दी निजामाबाद 180 से 220, हल्दी सांगली 250 से 270, जीरा 260 से 270, मीडियम 285, बेस्ट 295, सौंफ मोटी 100 से 125, बेस्ट 240 से 285, एक्सट्रा बेस्ट 300 से 325, 

बारीक 280 से 325, लौंग चालू 780 से 810, बेस्ट 850 से 875, तरबूज मगज 550 से 590, नागकेसर 900 से 925, सौंठ 270 से 325, खसखस चालू 1200 से 1400, बेस्ट 1600 से 1700, धोली मूसली 2175 से 2200, हींग 751- 3450, पाउच में 10 ग्राम 3550, 121- 50 ग्राम 3250 रुपए।