{"vars":{"id": "115716:4925"}}

एक दिन में सोने-चांदी में सबसे बड़ी गिरावट, अमेरिका-चीन व्यापार समझौते का असर

 

 इंदौर सराफा बाजार में सोमवार को सोने व चांदी की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली थी। सोना केडबरी 2550 रुपये कम होकर 95 हजार 200 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया था। वहीं चांदी चौरसा की बात करें तो इसमें भी 1600 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। चांदी का भाव 95 हजार 800 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज किया गया।

 
बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि यह चीन और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते की घोषणा के बाद यह गिरावट आई थी। निवेशकों ने सुर​क्षित निवेश को किनारे कर दिया। इस समझौते के कारण निवेशकों ने सोने से अपना निवेश निकालकर शेयर में डाल दिया था। कॉमेक्स पर सोना वायदा 109 डाॅलर गिर गया था। इसके बाद सोना 3216 डॉलर प्रति औंस पर आ गया था। चांदी वायर भी 62 सेंट गिरकर 32.10 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गई थी। 


अमेरिका-चीन वार्ता में सहमति
जिनेवा में हुई अमेरिका-चीन की बातचीत में 90 दिनों के लिए दोनों देशों के बीच टैरिफ में बदलाव पर सहमति बन गई। इसके अलावा भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम से भी भू-राजनीतिक तनाव कम हुआ है। चीन ने अमेरिकी वस्तुओं पर टैरिफ 125 प्रतिशत से घटकर 10 प्रतिशत कर दिया। अमेरिका ने चीनी वस्तुओं पर टैरिफ 145 प्रतिशत से घटाकर 30 प्रतिशत कर दिया। ऐसे में बाजार में बढ़ोतरी के रुझान बने थे। 


बाजार में ग्राहकी रही कमजोर
इंदौर में 22 कैरेट सोने का भाव 87 हजार 450 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। शनिवार को सोना 97 हजार 750 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। इंदौर में चांदी सिक्का 1105 रुपये प्रति नग बिक रहा था। उज्जैन की बात करें तो यहां सोना केडबरी 95 हजार 300 रुपये और चांदी पाट 96 हजार रुपये प्रति किलो रही। सोने व चांदी के भाव कम होने के बाद भी बाजार में ग्राहकी काफी कमजोर रही। खरीददार सोने में और मंदी की उम्मीद कर रहे हैं, जबकि दुकानदारों को उम्मीद थी कि सोने व चांदी के दाम कम होने से ग्राहक बढ़ेंगे।