शेयर बाजार की आज कैसी होगी ओपनिंग? गिफ्ट निफ्टी में तेजी, लेकिन ग्लोबल संकेत कमजोर
Share Market: आज सोमवार, 4 अगस्त से शेयर बाजार का नया कारोबारी हफ्ता शुरू हो रहा है। पहले दिन के लिए गिफ्ट निफ्टी की तेजी अच्छी शुरुआत का संकेत दे रही है। सुबह करीब 7:20 बजे गिफ्ट निफ्टी 82.50 अंक या 0.34% चढ़कर 24,681.50 पर ट्रेड कर रहा था।
हालांकि, ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत मिल रहे हैं। जापान का निक्केई 225 इंडेक्स करीब 793 अंक गिरकर 40,006.62 पर आ गया। चीन का एसएसई कंपोजिट इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ 3,564.61 पर है। वहीं हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 10 अंक गिरकर 24,498.02 पर देखा गया, जबकि कोरिया का कोस्पी 27.91 अंकों की मजबूती के साथ 3,147.32 पर ट्रेड कर रहा है।
अमेरिकी बाजारों में भी बीते शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई। टैरिफ वृद्धि की घोषणा और जुलाई की नौकरियों के आंकड़ों में कमजोरी के चलते डॉव जोन्स 500 अंक से ज्यादा गिरा। S&P 500 में 1.6% और नैस्डैक में करीब 2.2% की गिरावट रही।
टेक्निकल चार्ट्स की बात करें तो निफ्टी 50 ने 1 अगस्त को डेली टाइमफ्रेम पर हाई वेव कैंडल बनाया है, जो बाजार में अनिश्चितता का संकेत है। वीकली चार्ट पर बना इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न बाजार में संभावित उलटफेर की ओर इशारा करता है।
इन सबके बीच यह देखना दिलचस्प होगा कि घरेलू बाजार इन मिले-जुले संकेतों के बीच किस दिशा में खुलता है।