{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Petrol diesel price : GST 2.0 लागू होने के बाद पेट्रोल डीजल के रेट कितने हुए कम, देख आज आप के शहर में 1 लीटर पेट्रोल डीजल का रेट

 

कच्चे तेल के रेट में लगातार गिरावट होने से पेट्रोल डीजल की कीमतों के मोर्चे पर आम व्यक्ति को राहत मिल सकती है। पिछले 5 दिनों से ब्रेंट क्रूड का प्राइस 2.50% तक कम हो चुका है। आज भी ब्रेट क्रूड 67 डॉलर के नीचे कारोबार कर रहा है। इराक तुर्की के बीच कुर्दिस्तान से कच्चे तेल का निर्यात फिर से शुरू करने के समझौते की खबर के बाद अतिरिक्त ग्लोबल सप्लाई से जुड़ी हुई बढ़ी चिताओं को लेकर तेल की कीमतों में गिरावट देखी गई है।

क्रूड की कीमतों में गिरावट या बढ़ोतरी से पेट्रोल डीजल के दाम प्रभावित होते हैं भारत में तेल मार्केटिंग कंपनियां हिंदुस्तान पैट्रोलियम आइओसी, बीपीसीएल रोजाना इंधन की कीमतों की समीक्षा कर न ए रेट तय करता है ।ऐसे में कच्चे तेल की कीमतों में कमजोरी होने से तेल कंपनियां त्योहार सीजन में कीमतों में कटौती कर सकती है।

इन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल डीजल

गुरुग्राम में पेट्रोल 25 पैसे कम होकर 95.26 और डीजल 24 पैसे कम होकर 87 पॉइंट 73 रुपए प्रति लीटर हो गया है,

भुवनेश्वर में पेट्रोल 16 पैसे तो डीजल 15 पैसे होकर पेट्रोल 101.19 और डीजल 92.77 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

त्रिवेंद्रपुरम में पेट्रोल 19 पैसे कम होकर 107.30 डीजल 30 पैसे कम होकर 96.18 रुपए प्रति लीटर मिल रहा।

प्रयागराज में पेट्रोल 15 पैसे कम होकर 95.56 तो डीजल 16 पैसे कम होकर 88 पॉइंट 78 रुपए प्रति लीटर।


लखनऊ में पेट्रोल 11 पैसे महंगा होकर 94.69 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. तो डीजल 13 पैसे चढ़कर 87.81 रुपये प्रति लीटर हो गया है. आगरा में पेट्रोल 31 पैसे महंगा होकर 94.61 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि डीजल का भाव 37 पैसे चढ़कर 87.70 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. अलीगढ़ में पेट्रोल 6 पैसे चढ़कर 94.88 तो डीजल 6 पैसे बढ़कर 87.99 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

महानगरों में आज पेट्रोल डीजल के रेट

महानगरों में ईंधन की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. जबकि चेन्नई में पेट्रोल-डीजल के दाम में मामूली उछाल आया है. दिल्ली में फिलहाल पेट्रोल 94.77 तो डीजल 87.67 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. मुंबई में ईंधन की कीमतें क्रमशः 103.50 और 90.03 रुपये प्रति लीटर बनी हुई हैं. कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 105.41 तो डीजल 92.02 रुपये में मिल रहा है. वहीं चेन्नई में पेट्रोल 10 पैसे महंगा होकर 100.90 तो डीजल 10 पैसे चढ़कर 92.49 रुपये प्रति लीटर