{"vars":{"id": "115716:4925"}}

सरकार बढ़ा सकती है DA, रक्षाबंधन से पहले कर्मचारियों को खुशखबरी

 

DA Hike Update: केंद्र सरकार रक्षाबंधन से पहले केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी का तोहफा दे सकती है। जुलाई 2025 के लिए डीए संशोधन की घोषणा जल्द हो सकती है। सरकार हर साल जनवरी और जुलाई में डीए रिवाइज करती है। पिछली बार डीए 2% बढ़ाकर 53% से 55% किया गया था। अब माना जा रहा है कि इस बार इसमें 3% की बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे डीए 58% तक पहुंच जाएगा।

अगर घोषणा रक्षाबंधन से पहले होती है, तो इसका लाभ अक्टूबर 2025 से मिलने की संभावना है। इस बढ़ोतरी से न सिर्फ कर्मचारियों की सैलरी बढ़ेगी, बल्कि पेंशनर्स की पेंशन में भी इजाफा होगा।

महंगाई भत्ता तय करने के लिए सरकार अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) के आंकड़ों का उपयोग करती है। पिछले 12 महीनों का औसत CPI निकालकर डीए में बढ़ोतरी तय की जाती है।सरकार की तरफ से अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि यह जुलाई वाला डीए संशोधन सातवें वेतन आयोग का आखिरी डीए अपडेट हो सकता है, क्योंकि यह आयोग दिसंबर 2025 में खत्म हो रहा है।

उदाहरण के तौर पर, अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 10,000 रुपए है और डीए 55% से बढ़कर 58% होता है, तो सैलरी में करीब 300 रुपए का इजाफा होगा। इस हिसाब से लाखों कर्मचारियों की सैलरी में अच्छी बढ़ोतरी हो सकती है।