सरकार ने जारी की रिटर्न की एक्सेल फाइल, अब आईटीआर 2 और आईटीआर 3 भरे जा सकेंगे
आयकर रिटर्न भरने के लिए जरूरी एक्सेल फॉर्म सरकार ने शुक्रवार को जारी कर दिया। पोर्टल पर अब आईटीआर 1,2,3 और 4 भरे जा सकते हैं, जिसमें वेतनभोगी, हिंदू अविभाजित परिवार, व्यापारी, पेशेवर लगभग सभी शामिल हैं। शुक्रवार को जारी आईटीआर 2 और 3 की यूटिलिटी को पोर्टल से डाउनलोड किया जा सकता है। वहीं आईटीआर 1 और 4 की यूटिलिटी 30 मई को पोर्टल पर अपलोड हुई थी।
इसे डाउनलोड कर करदाता खुद सॉफ्टवेयर से या सीए की सहायता से ऑफलाइन भी अपनी जानकारी भर सकते हैं, जो बाद में पोर्टल पर अपलोड की जा सकती है।
इस साल सरकार ने यूटिलिटी जारी करने में होने वाली इस देरी को देखते हुए ही रिटर्न भरने की तारीख को आगे बढ़ाकर 15 सितंबर किया है। सेंट्रल काउंसिल मेंबर सीए पंकज शाह ने कहा कि इस बार इन्फोसिस द्वारा संचालित पोर्टल को नए रूप में लाया गया है, जिसमें बेहतर डाटा एनालिसिस की सुविधा मिलेगी।