{"vars":{"id": "115716:4925"}}

सोना खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, अक्षय तृतीया पर इतना सस्ता हुआ सोना

 

अक्षय तृतीया पर जो लोग सोने की खरीददारी करने की सोच रहे हैं, उनके लिए राहत भरी खबर है। बुधवार को यानी अक्षय तृतीया के दिन सोने की कीमतों में 500 रुपये की कमी आई है। इसके साथ ही चांदी में भी कुछ गिरावट दर्ज की गई है। मंगलवार को सोना महंगा हुआ था। 


ब्राह्मणों और विशेषज्ञों के अनुसार अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना काफी शुभ माना जाता है। ऐसे में कई दिन से लोग सोने की खरीद के बारे में सोच रहे थे। इसके साथ ही उनको यह भी डर सता रहा था कि कहीं सोना अक्षय तृतीया के दिन महंगा नहीं हो जाए। वहीं आज लोगों के लिए राहत भरी खबर आई है। सोेने की कीमतें 500 रुपये प्रति दस ग्राम कम हो गई हैं। एमसीएक्स पर जून डिलीवरी वाले सोने में 500 रुपये से अ​धिक की गिरावट दर्ज की गई है। सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर सोने में 509 रुपये की गिरावट दर्ज हुई। इसका मतलब है कि सोने की कीमतों 0.53 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। अब सोना 95 हजार 82 रुपये पर कारोबार कर रहा था। पिछले सत्र में सोना 95 हजार 592 रुपये पर बंद हुआ था। आज सोने का भाव 95 हजार 253 रुपये पर खुला। इस समय सोना 95 हजार 90 रुपये पर कारोबार कर रहा था। 


चांदी की कीमतों में भी कमी
अक्षय तृतीय पर चांदी में भी गिरावट दर्ज की गई। एमसीएक्स पर मई डिलीवरी वाली चांदी सुबह 9 बजकर 44 मिनट पर 1071 रुपये की गिरावट के सा​थ 95 हजार 788 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी। चांदी में भी 1.1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई। यदि हम पिछले सत्र की बात करें तो चांदी 96 हजार 862 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। बुधवार को चांदी 96 हजार 113 रुपये पर खुली और 95 हजार 787 रुपये से नीचे तक चली गई थी। 


मंगलवार को बढ़ी थी कीमतें 
अ​खिल भारतीय सर्राफा संघ ने कहा कि अक्षय तृतीय को देखते हुए मंगलवार को आभूषण विक्रेताओं और स्टाॅकिस्टों ने सोने की खरीददारी की थी। यदि हम राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करे तो मंगलवार को सोने की कीमत 1050 रुपये बढ़कर 99 हजार 450 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई थी।