{"vars":{"id": "115716:4925"}}

FASTag यूजर्स के लिए खुशखबरी: 15 अगस्त से लागू होगा नया सालाना पास, जानें डिटेल्स

 

FASTag Updates: अगर आप अक्सर नेशनल हाईवे पर यात्रा करते हैं, तो टोल टैक्स भुगतान को लेकर एक अहम बदलाव होने जा रहा है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने नियमित यात्रियों की सुविधा के लिए एक नया FASTag वार्षिक पास शुरू किया है, जो 15 अगस्त 2025 से लागू होगा।

क्या है नया फास्टैग वार्षिक पास?
इस पास की कीमत 3,000 रुपये तय की गई है और यह 1 साल तक वैध रहेगा। यह योजना खासतौर पर निजी कार, जीप और वैन जैसे गैर-व्यावसायिक वाहनों के लिए है। इस पास के तहत आप या तो एक साल तक यात्रा कर सकते हैं या अधिकतम 200 बार टोल पार कर सकते हैं जो पहले हो, वही लागू होगा।

हालांकि, यह सुविधा सिर्फ चुनिंदा नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे पर ही मान्य होगी। राज्य हाईवे या स्थानीय निकायों की सड़कों पर यह पास मान्य नहीं होगा और वहां सामान्य टोल देना होगा।

कैसे होगा एक्टिवेशन और आवेदन?
इस पास को एक्टिव करने के लिए आप NHAI की वेबसाइट या 'राजमार्ग यात्रा' मोबाइल एप का इस्तेमाल कर सकते हैं। लॉगिन करते समय आपको अपनी फास्टैग ID, गाड़ी का नंबर और मोबाइल नंबर भरना होगा। सिस्टम वाहन की पात्रता जांचेगा। पात्रता के बाद आप 3,000 रुपये का भुगतान कर सकते हैं, जो UPI, नेट बैंकिंग या कार्ड से किया जा सकता है। भुगतान सफल होने के दो घंटे के अंदर पास एक्टिव हो जाएगा और आपको SMS या ईमेल से पुष्टि मिल जाएगी।

क्या होगा जब सीमा पूरी हो जाए?
अगर एक साल की वैधता खत्म हो जाती है या 200 ट्रिप पूरी हो जाती हैं, तो पास अपने आप सामान्य फास्टैग में बदल जाएगा। दोबारा पास लेना हो तो फिर से वही प्रक्रिया अपनानी होगी।

ध्यान रहे, यह पास सिर्फ उसी वाहन और फास्टैग पर मान्य होगा, जिस पर आपने एक्टिव किया है। इसे किसी दूसरे वाहन पर ट्रांसफर नहीं किया जा सकता।