खुसखबरी, सुनहरा मौका ट्रैफिक चालान माफ कराने का, जानें पूरी डिटेल
Lok Adalat: अगर आपने अभी तक आपना बकाया चालान नही भरा और उससे बचते आ रहे हो तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है।अगली लोक अदालत की तारिक आ चुकी है जहाँ आप अपने पुराने से पुराना पेंडिंग पड़ा हुआ ट्रैफिक चालान सस्ते में माफ़ करवा सकते हो वो भी बिना किसी अतिरिक्त जुर्माने के साथ। यह मौका उन लोगो के लिए है जो छोटे- मोटे ट्रैफिक उल्लंघन के कारण चालान की रकम से बचते रहते है। आइये आपको बताते है की कब लगने वाली है आगली लोक अदालत और आप कैसे आपने मामले निपटा सकते हो।
लोक अदालत कब लगेगी
देशभर के अलग-अलग राज्यों में अलगी लोक अदालत की तारीख तय हो चुकी है। दिल्ली में अलगी लोक अदालत 13 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। इस दिन सभी जिला एवं सत्र न्यायालय, उप-मंडल न्यायालय और कुछ ट्रैफिक कोर्ट्स में विशेष इंतजाम किए जाएंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग अपने मामलों का निपटारा करा सकें।
कैसे मिल सकता है फ़ायदा
लोक अदालत में सिर्फ ट्रैफिक चालान ही नही बल्कि अन्य केसों का भी निपटारा किया जाता है जैसे की ऑनलाइन या ऑफलाइन कटे ट्रैफिक चालान, बिजली और पानी के बिल से जुड़े विवाद, बैंक लोन का सेटलमेंट, बीमा क्लेम से जुड़े मामले, चेक बाउंस के केस आदि मामलो को निपटा दिया जाता है। यह एक शानदार मौका होता है जहाँ आप आपने मामलो को सस्ते में ख़तम करके रहत पा सकते है।
कैसे माफ़ या कम होगा चालान
अगर आपने कोई चालान अभी तक नही भरा है तो अभी भर सकते है। लोक अदालत तय करती है की आपका कितना जुर्माना माफ़ किया जाये या बिना जुर्माने को आपको जाने दिया जाये। लोग अदालत में किसी क्रिमिनल एक्टिविटी या एक्सीडेंट में शामिल वाहन का चालान माफ नहीं होता है। लोक अदालत में सामान्य ट्रैफिक चालान जैसे- सीट बेल्ट न लगाना, रेड लाइट तोड़ना, हेलमेट न पहनना को माफ या कम कर दिया जाता है, लेकिन क्राइम या एक्सीडेंट से जुड़े मामलों की सुनवाई लोक अदालत में नहीं होती है।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
अगर आप अपना कोई केस लोक अदालत में पेश करना चाहते है तो आप डायरेक्ट नही करवा सकते। इसके लिए आपको 4,5 दिन पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा। आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाके रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। इसके लिए आपको ये स्टेप्स जानने होंगे।
1. नेशनल लीगल सर्विस अथॉरिटी (NALSA) की वेबसाइट पर जाएं।
2. इसके बाद Online Application लिंक पर क्लिक करें।
3. फिर Legal Aid Application Form भरें।
4. अब आपको मांगी गई सभी पर्सनल डिटेल्स को दर्ज करना होगा।
5. आखिरी में आपको फॉर्म सबमिट करना होगा।
6. इसके बाद आपके पास एक कन्फर्मेशन ईमेल और टोकन नंबर आएगा।
7. इसी टोकन नंबर के जरिए आप अपनी अपॉइंटमेंट शेड्यूल कर सकते हैं।
लोक अदालत में जिस दिन आपकी अपॉइंटमेंट हो, उस दिन आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स साथ लेकर जाना होता है। इसमें ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन के डॉक्यूमेंट्स, टोकन नंबर और अपॉइंटमेंट लेटर, पहचान पत्र (ID Proof) शामिल है। इन दस्तावेजों की मदद से आपका केस तेजी से प्रोसेस किया जाएगा। लोक अदालत तय करेगी की आपको कितना चालान भरना है।