सोने के रेट की रफ़्तार बरकरार, दो दिन में चार हजार रूपये बढा
सोने की घरेलू कीमतों में लगातार तेजी रही। लगातार तीसरे दिन से तेजी देखी जा रही है। अमरीकी फेडरल रिजर्व की मीटिंग से पहले सोने को सुरक्षित विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है, जिससे इस बेशकीमती धातु की मांग बढ़ रही है।
घरेलू फ्यूचर्स मार्केट में आज सोना 96,369 रुपए प्रति 10 ग्राम तक ऊपर गया। फिलहाल यह 96,310 के भाव पर है। इससे पहले एमसीएक्स पर सोने ने पिछले हफ्ते गुरुवार (1 मई) को 92,055 रुपए का इंट्राडे लो बनाया, जबकि 22 अप्रेल को इसने 99,358 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया था।
3400 डॉलर के करीब
बेचमार्क कीमतें कारोबार के दौरान 3400 डॉलर प्रति औंस के करीब पहुंच गईं। पिछले कारोबारी दिन भी सोना तकरीबन 3 फीसदी मजबूत हुआ।
22 अप्रेल को रिकॉर्ड 3500 डॉलर के पार जाने के बाद इसकी कीमतें 1 मई को 3,209 डॉलर तक नीचे चली गई थीं। फेडरल रिजर्व की दो दिवसीय मीटिंग 6 मई से शुरू होगी जबकि 7 मई को ब्याज दरों पर फैसला आएगा।
सेंसेक्स 155 अंक से ज्यादा फिसला
भारतीय शेयर बाजार मंगलवार के कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 155.77 अंक गिरकर 80,641.07 और निफ्टी 81.55 अंक गिरकर 24,379.60 पर बंद हुआ।
इस गिरावट की वजह वैश्विक तनाव को माना जा रहा है। लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में अधिक गिरावट देखने को मिली। ऑटो को छोड़कर सभी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं।