Gold Rate Update: सोने की कीमतों में आई नरमी, चांदी के दाम भी हुए कम, देखिए आज के ताजा भाव
Today Gold Rate Update: वैश्विक बाजारों में जोखिम से बचाव की धारणा तेज होने से बुधवार को सोने में मजबूती देखी गई। एशियाई कारोबार की शुरुआत में गोल्ड ऊंचा खुला और सुरक्षित निवेश मांग बढ़ी है। अंतरराष्ट्रीय आर्थिक अनिश्चितता, डॉलर इंडेक्स में हल्की कमजोरी और बॉन्ड यील्ड में नरमी सोने को सपोर्ट देने वाले प्रमुख कारण रहे। बाजार फेड रिजर्व की भावी नीति पर संकेत पाने के लिए अमेरिकी निजी पेरोल आंकड़ों का इंतजार कर रहा है। अनुमान है कि यदि रोजगार वृद्धि धीमी दिखती है तो ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और मजबूत होगी, जिससे सोने को सहारा मिलेगा। स्थानीय सराफा बाजार में भी इसका असर दिखा। शादी सीजन और निवेशकों की रुचि से मांग स्थिर बनी हुई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 3964 डॉलर प्रति औंस व चांदी 4775 सेंट रही। सोना ऊपर में 3986 नीचे में 3926 डॉलर प्रति औंस रहा। चांदी ऊपर में 4796 नीचे में 4686 सेंट रही।
स्थानीय बाजारों में इस प्रकार रहा आज सोने का भाव
स्थानीय बाजार में सोना केडबरी 120800 एक दिन पूर्व 121400 आरटीजीएस 122800 सोना 22 कैरेट 109200 चांदी चौरसा 149000 एक दिन पूर्व 149400 आरटीजीएस में 149000 चांदी टंच 149100 रुपए। उज्जैन | सोना 24 कैरेट 121500 सोना 22 कैरेट 111300 चांदी 150000 रुपए प्रति किलो ग्राम भाव रहे। रतलाम | सोना 121400 जेवरात 111204 चांदी 149400 रुपए रहा।