{"vars":{"id": "115716:4925"}}

बाजार में गिरावट के बावजूद नहीं बढ़े सोने के भाव, निवेशकों में चिंता, जाने आगे का रुख

बाजार में गिरावट के बावजूद नहीं बढ़े सोने के भाव, निवेशकों में चिंता, जाने आगे का रुख
 

 अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों के कारण शेयर बाजारों में भारी गिरावट दर्ज की गई। बाजार में अब भी बिकवाली का माहौल है। इस दौरान सोना 1550 रुपये सस्ता हुआ है। वहीं चांदी की कीमतों में भी 3 हजार रुपये प्रति किलोग्राम की दर से कटौती हुई है। ऐसा पहली बार है कि जब बाजार के गिरने के बावजूद सोने के भाव नहीं बढ़े हैं।

जब भी शेयर बाजार में गिरावट होती है तो सोने के भाव बढ़ते हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। इस बार सोने की चमक बाजार में गिरावट के बावजूद भी धीमी ही हुई है। ऐसे में निवेशकों को चिंता सता रही है। उनको सुर​क्षित निवेश के रास्ते नहीं मिल रहे हैं। पूरे बाजार में अनि​श्चितता का माहौल पैदा हो गया है। 


सोने के दामों की बात करें तो यह सोमवार को 1550 रुपये सस्ता होकर 91 हजार 450 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। वहीं चांदी की बात करें तो चांदी की कीमतों में भी 3 हजार रुपये की भारी गिरावट दर्ज की गई। चांदी 93 हजार के नीचे 92 हजार 500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 90 हजार रुपये प्रति किलोग्राम तथा चांदी 95 हजार 500  रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी। 


बढ़ता जा रहा बिकवाली का दबाव
इस समय शेयर बाजार से लेकर सोने व चांदी पर भी बिकवाली का दबाव बढ़ता जा रहा है। सर्राफा व्यापारियों का कहना है कि आभूषण विक्रेताओं और निवेशकों पर भारी बिकवाली का दबाव बढ़ रहा है। ऐसे में सोने की कीमतों में गिरावट आ रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 10.16 डॉलर प्रति औंस गिरकर 3027.20 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है। वहीं चांदी भी पांच कारोबारी सत्रों में 10 हजार 500 रुपये प्रति किलोग्राम कम हो गई है।